Janhvi Kapoor और Ishaan Khattar की फिल्म को मिला Martin Scorsese का साथ, करण जौहर ने किया खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) की फिल्म होम बाउंड काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। नीरज घेवाण के निर्देशन में तैयार हुई इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्शन हुआ था। करण जौहर इस प्रोजेक्ट से बतौर प्रोड्यूसर हुए थे जिसे अब हॉलीवड के मशहूर डायरेक्टर Martin Scorsese का साथ मिल गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नीरज घेवाण फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड राइटर और निर्देशक में से एक माने जाते हैं। पिछले कुछ समय से उनकी फिल्म 'होम बाउंड' (Homebound) सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाने वाली है। फिल्म में जहान्वी कपूर-इशान खट्टर ने अहम भूमिका निभाई है। करण जौहर ने भी इस मूवी पर पैसा लगाया है जिसको लेकर भारतीयों में काफ एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी।
अब सिनेमा लवर्स को जानकर खुशी होगी कि कई शानदार फिल्मों का निर्देशन करने वाले मार्टिन स्कोर्सेसे (Martin Scorsese) भी इस प्रोजक्ट से जुड़ गए हैं। इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। फैंस इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
मार्टिन स्कोर्सेसे ने की थी फिल्म की तारीफ
'होमबाउंड' का प्रीमियर इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में होने जा रहा है। फिल्म के निर्देशक नीरज घेवान ने कहा कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि मार्टिन स्कोर्सेसे जैसे महान फिल्मकार उनके साथ जुड़े हैं। स्कोर्सेसे ने फिल्म की कहानी और इसकी सांस्कृतिक गहराई की जमकर सराहना की और इसे भारतीय सिनेमा में एक अहम योगदान बताया। अब जब स्कोर्सेसे 'होमबाउंड' के एग्जीक्यूटिव प्रड्यूसर बन गए हैं, तो यह पूरी टीम के लिए बड़े गर्व की बात है।
Photo Credit- Instagram
मार्टिन स्कोर्सेसे ने फिल्म के बारे में कहा, "मैंने 2015 में नीरज घेवान की पहली फिल्म 'मसान' देखी थी और वह मुझे बेहद पसंद आई थी। इसलिए जब मेलिटा टोस्कन डु प्लांटियर ने मुझे उनकी नई फिल्म का प्रोजेक्ट भेजा, तो मैं काफी उत्साहित था। मुझे इसकी कहानी और सांस्कृतिक गहराई बहुत पसंद आई, और मैं इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गया। नीरज ने एक शानदार फिल्म बनाई है, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मुझे खुशी है कि इसे कान्स के 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में चुना गया है।"
Photo Credit- Instagram
करण जौहर ने फिल्म के लिए कही ये बात
निर्माता करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की। उन्होंने लिखा, "होमबाउंड प्रतिभा, विजन और गहरी कहानी का अद्भुत संगम है। मार्टिन स्कोर्सेसे का समर्थन इस फिल्म को एक नई ऊंचाई तक ले जाएगा। हम इस कहानी को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।