Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes 2025 में सिलेक्ट हुई जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की फिल्म Homebound, खुशी से गदगद हुए करण जौहर

    Cannes Film Festival 2025 भारतीय सिनेमा के लिए फिर से खास होने वाला है। हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल ने अनाउंस किया है कि भारतीय फिल्म होमबाउंड (Homebound) को सिलेक्ट किया गया है। नीरज घेवान निर्देशित फिल्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में हैं। फिल्म को किस सेक्शन में सिलेक्ट किया गया है जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 11 Apr 2025 09:16 AM (IST)
    Hero Image
    कान्स में सिलेक्ट हुई जाह्नवी कपूर की होमबाउंड। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है। हर साल दुनिया भर के फिल्म निर्माता, अभिनेता और सिनेमा लवर्स इस इवेंट में भाग लेते हैं। इस अवॉर्ड फंक्शन में भारतीय फिल्म और कलाकार भी जाने के लिए बेताब रहते हैं। इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म को सिलेक्ट किया गया है। जी हां, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर मूवी होमबाउंड भी कान्स में सिलेक्ट हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल अनुराग कश्यप की फिल्म केनेडी की कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुई थी और अब होमबाउंड को सिलेक्ट किया गया है। ध्यान देने वाली बात है कि होमबाउंड के निर्देशक नीरज घेवान की दूसरी फिल्म कान्स में सिलेक्ट हुई है। इससे पहले उनकी फिल्म मसान ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दो कान्स अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। 

    होमबाउंड गई कान्स फिल्म फेस्टिवल

    हाल ही में, करण जौहर ने होमबाउंड के कान्स में सिलेक्ट होने की जानकारी दी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "नीरज घेवन द्वारा निर्देशित हमारी इमोशनल स्टोरी होमबाउंड को प्रतिष्ठित फेस्टिवल डे कान्स के लिए चुना गया है। यह पल भारतीय सिनेमा की शक्ति का प्रमाण है, जो हमारी अनूठी कहानियों, प्रतिभाओं और दृष्टिकोणों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करता है। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि मैं हमेशा से चाहता था कि हमारी कोई फिल्म इस प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर पहुंचे और अब हम यहां हैं।"

    यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan के साथ एक क्रिएचर कॉमेडी लेकर आ रहे Karan Johar, सांप से लेंगे पंगा?

    कान्स में जाने का करण जौहर का था सपना

    करण जौहर ने आगे कहा, "मगर सच्चे दूरदर्शी (डायरेक्टर) के बिना कुछ भी नहीं हो सकता जो मुझे लगता है कि कान्स का लगातार विजिटर बनने जा रहा है, क्योंकि वह अपनी फिल्म के साथ अपनी दूसरी यात्रा शुरू कर रहा हैय। नीरज घेवान, यह उपलब्धि न केवल हमारे फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक जीत है, बल्कि उभरते फिल्म निर्माताओं के लिए आशा की किरण है, जो उन्हें सीमाओं को आगे बढ़ाने और अपनी आवाज को शेयर करने के लिए प्रेरित करती है और आप वह प्रकाशस्तंभ हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    नीरज घेवान निर्देशित होमबाउंड को अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन के लिए चुना गया है। इस फिल्म को करण जौहर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा अहम भूमिका निभा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'वह मुझे सेक्सी...', करण जौहर ने Imran Khan से करवाया टॉपलेस शूट, फिल्म के लिए बनाना चाहते थे ऐसी छवि