Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Peddi Hindi Glimpse: पुष्पाराज से भी ज्यादा खतरनाक है राम चरण का रौबदार अवतार, इस तारीख को थिएटर में आएगी मूवी

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 05:16 PM (IST)

    राम चरण (Ram Charan) का नाम चुनिंदा बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। दमदार एक्टिंग की बदौलत उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह कायम की है। इन दिनों एक्टर की अपकमिंग फिल्म पेद्दी की चर्चा चल रही है। हाल ही में अन्य भाषाओं में इसका टीजर जारी किया गया था। इसके बाद अब मेकर्स ने इसका हिंदी वर्जन शेयर किया है।

    Hero Image
    पेद्दी फिल्म का टीजर हुआ आउट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के चुनिंदा बेहतरीन अभिनेताओं की लिस्ट में राम चरण (Ram Charan) का नाम शामिल किया जाता है। अभिनेता की आखिरी फिल्म गेम चेंजर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी लीड रोल में नजर आईं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना पाई, लेकिन दर्शकों से इसे बेहतर प्रतिक्रिया जरूर मिली। अब राम चरण अपनी एक मोस्ट अवेटेड फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने की तैयारी कर चुके हैं, जिसका हिंदी टीजर जारी किया जा चुका है। खास बात है कि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। फिल्म की रिलीज को लेकर लोगों के बीच काफी बज था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में मेकर्स ने 'पेद्दी' फिल्म की झलक हिंदी को छोड़कर बाकी भाषाओं में दिखाई थी, लेकिन अब उन्होंने हिंदी भाषा के दर्शकों को भी तोहफा दे दिया है। फिल्म का टीजर जारी होते ही चर्चा में आ गया है। खास बात है कि टीजर के हिंदी वर्जन में राम चरण की ही आवाज सुनने को मिल रही है। इसका मतलब है कि यह किसी और की डबिंग वाली आवाज नहीं है। पेद्दी के टीजर को राम चरण ने खुद इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है।

    राम चरण का दिखा दमदार अंदाज 

    पेद्दी फिल्म की कहानी पर बात करें, तो टीजर से ही पता चल गया है कि यह एक गांव की कहानी को दिखाने वाली है। पहली ही झलक में राम चरण का दमदार अंदाज देखने को मिला है। खेतों को पार करते हुए अभिनेता खूंखार अवतार में तेजी से दौड़ते नजर आते हैं। वहीं, टीजर के आखिर में एक्टर का किरदार क्रिकेट के मैदान में भी जबरदस्त एंट्री लेता है और वहां मौजूद लोग उन्हें देखकर एक्साइटमेंट में ताली बजाने लगते हैं। बता दें कि यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है, जिसका टीजर लोगों को देखने में अच्छा लगा है।

    ये भी पढ़ें- Game Changer Hindi: OTT पर रिलीज होने जा रही गेम चेंजर, Ram Charan और Kiara Advani की फिल्म के पास आखिरी मौका

    इस खास दिन रिलीज होगी फिल्म

    सेलेब्स के बर्थडे का दिन फैंस के लिए भी खास होता है। सिनेमा से जुड़े सितारे आमतौर पर इस दिन अपने किसी खास प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करते हैं, लेकिन राम चरण जन्मदिन के दिन अपनी फिल्म से फैंस के दिन को खास बनाने की योजना बना चुके हैं। बुची बाबू सना के निर्देशन में बनी पेद्दी को 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने टीजर के साथ ही, रिलीज डेट से पर्दा उठाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

    फिल्म की कास्ट की बात करें, तो इसमें राम चरण के अलावा जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक भी है, जो म्यूजिक लवर्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है।

    ये भी पढ़ें- 'ये तो Pushpa 2 जैसा...' Ram Charan के बर्थडे पर आया उनकी फिल्म RC16 से फर्स्ट लुक, टाइटल से भी उठा पर्दा