Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता Chiranjeevi के बयान से बवाल, 'डर है कि फिर लड़की न हो...बेटा हो जो विरासत को आगे बढ़ाए'

    साउथ मेगास्टार चिरंजीवी को ब्रह्मा आनंदम प्री-रिलीज इवेंट में अपने सेक्सिस्ट कमेंट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। एक्टर इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर आए थे। अभिनेता ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके बेटे रामचरण को एक पोता हो जो उनकी विरासत को आगे बढ़ा सके। इसके बाद से लोग उन्हें जमकर सुना रहे हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 12 Feb 2025 04:52 PM (IST)
    Hero Image
    अपने पूरे परिवार के साथ चिरंजीवी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का मेगा स्टार कहा जाता है। इसके अलावा एक्टर के परिवार का भी साउथ इंडस्ट्री में बहुत नाम है। उनके बेटे राम चरण को भी 'सुपरस्टार' का टैग दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस कर रहे चिरंजीवी की आलोचना

    हालांकि अभिनेता चिरंजीवी ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से उनका नाम सुर्खियों में है। दरअसल बेटे रामचरण के घर बेटी होने पर चिरंजीवी ने कुछ ऐसा कह दिया जिसपर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब इसे लेकर हर तरफ हंगामा मचा हुआ है। 

    चिरंजीवी हाल ही में ब्रह्मा आनंदम के प्री-रिलीज कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। इवेंट में भाषण देते हुए चिरंजीवी ने इच्छा जाहिर की कि वो चाहते हैं कि उनके घर में पोते का जन्म हो, जो उनकी विरासत को आगे बढ़ाए।

    यह भी पढ़ें: Allu Arjun ने पत्नी स्नेहा के साथ फूफा चिरंजीवी से की मुलाकात, जेल से बाहर निकलने के बाद पहुंचे उनके घर

    घर लगता है लेडीज हॉस्टल

    चिरंजीवी ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि घर पर रहकर उन्हें ऐसा लगता है कि वो किसी लेडीज हॉस्टल में रह रहे हैं क्योंकि उनके घर में ज्यादातर महिलाएं हैं। इस मामले में आगे बोलते हुए चिरंजीवी ने कहा- "जब मैं घर पर होता हूं तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों के बीच हूं बल्कि ऐसा लगता है कि मैं लेडीज होस्टल का वार्डन हूं। मेरे चारों चरफ महिलाएं ही होती हैं। मैं राम चरण से कामना करता रहता हूं और कहता रहता हूं कि कम से कम इस बार एक लड़का हो ताकि हमारी विरासत जारी रहे। मुझे डर है कि शायद उसे फिर से एक लड़की हो सकती है, लेकिन उसके प्यारे बच्चे हैं।"

    चिरंजीवी को चाहिए बेटा

    अब विरासत को आगे बढ़ाने वाले इस कमेंट के बाद से चिरंजीवी लोगों के सवालों के घेरे में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सुपरस्टार के मुंह से बेटा-बेटी में फर्क की बात सुनकर लोग हैरान हैं। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि इतने बड़े स्टार के मुंह से लड़का-लड़की के बीच के फर्क की बात उन्हें शोभा नहीं देती।

    तीनों बच्चों से हैं बेटियां

    बता दें कि चिरंजीवी ने 1980 में अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की बेटी सुरेखा से शादी की थी। दंपति के तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियों, सुष्मिता और श्रीजा और एक बेटा, राम चरण शामिल हैं। सुष्मिता की दो बेटियां समारा और संहिता हैं। वहीं, श्रीजा भी नविष्का और निव्रती के नाम से दो बेटियों की मां हैं। इसके अलावा, रामचरण के घर भी 20 जून, 2023 को बेटी क्लिन कारा का जन्म हुआ।

    यह भी पढ़ें: Chiranjeevi को ANR Award से किया गया सम्मानित, इवेंट पर मौजूद Big B ने छुए इस खास इंसान के पैर