Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun ने पत्नी स्नेहा के साथ फूफा चिरंजीवी से की मुलाकात, जेल से बाहर निकलने के बाद पहुंचे उनके घर

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 04:06 PM (IST)

    हैदराबाद सिनेमाघर में भगदड़ में महिला की मौत से जुड़े मामले को लेकर हाल ही में अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को जमानत मिली है। इसके बाद उनसे मुलाकात करने सिनेमा जगत के दिग्गज स्टार्स उनके घर पहुंचे। आज अभिनेता अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) से मिलने उनके घर गए। इस दौरान का उनका एक वीडियो भी सामने आया है।

    Hero Image
    अल्लू अर्जुन ने की फूफा चिरंजीवी से मुलाकात (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता अल्लू अर्जुन बीते कुछ दिनों से संध्या थिएटर के बाहर 35 वर्षीय महिला की हुई मौत के मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। पुष्पा 2 की प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन को देखकर भगदड़ मच गई थी, जिसके कारण उस महिला की मौत हो गई। इस मामले में शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा था। हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए अंतरिम जमानत पर रिहाई दे दी। शनिवार को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से पुष्पा स्टार को जेल से रिहा किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेगास्टार चिरंजीवी से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन

    शनिवार को रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन से मुलाकात करने के लिए सिनेमा जगत के सितारे पहुंचे। समाचार एजेंजी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ मेगास्टार चिरंजीवी से मुलाकात करने उनके घर गए। इस दौरान का उनका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि रिश्ते में चिरंजीवी, अल्लू अर्जून के फूफा लगते हैं। माना जा रहा है कि अभिनेता अपने फूफा को महिला की मौत से जुड़े केस में कोई अपडेट दे सकते हैं। 

    जेल से रिहा होने के बाद दिया था बयान

    जेल से रिहा होने के बाद, एक्टर अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि 'मैं हर किसी का प्यार और समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। अपने सभी फैंस का आभारी हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। हम इसके लिए खेद प्रकट करते हैं।'

    Photo Credit- X

    हाई कोर्ट ने 50 हजार के निजी बॉन्ड पर दी जमानत

    महिला की मौत से जुड़े मामले में अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50 हजार के निजी बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दी। कागजी कार्रवाई में समय लगने के कारण शनिवार की सुबह उनकी जेल से रिहाई हुई। दरअसल, निचली कोर्ट के 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजने के बाद अल्लू अर्जुन ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जहां से उन्हें राहत देते हुए कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी।

    क्या है पूरा मामला?

    पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी महिला की मौत से जुड़े मामले में हुई थी। 4 दिसंबर की रात को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2: द रूल फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां, पर दर्शकों का हौसला बढ़ाने के लिए अभिनेता पहुंचे थे। जब भीड़ स्टार को देखने के लिए पहुंची, तो वहां भगदड़ मच गई और रेवती नामक महिला की मौत हो गई। वहीं, उसके 13 साल के बेटे का इलाज चल रहा है। 

    comedy show banner
    comedy show banner