Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer Hindi: OTT पर रिलीज होने जा रही गेम चेंजर, Ram Charan और Kiara Advani की फिल्म के पास आखिरी मौका

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 02:09 PM (IST)

    राम चरण (Ram Charan) की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम के पास हैं। यह प्लेटफॉर्म वर्तमान में शंकर निर्देशित फिल्म को चार भाषाओं तेलुगु कन्नड़ मलयालम और तमिल में स्ट्रीम कर रहा है। हालांकि ओटीटी के हिंदी वर्जन को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं था अब इसको लेकर भी एक जरूरी अपडेट सामने आया है।

    Hero Image
    गेम चेंजर हिंदी ओटीटी रिलीज (Photo: Youtube/ Screegrab)

    एंटररटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये एक बड़े बजट की फिल्म थी जिसको ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे। इसके बाद फिल्म को ओटीटी पर भी स्ट्रीम कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल वर्जन में उपलब्ध थी जबकि हिंदी फैंस को अभी भी इसका इंतजार था। लेकिन अब हिंदी फैंस के लिए खुशखबरी है। जल्द ही ये फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध होने वाली है।

    कब आएगा फिल्म का हिंदी वर्जन?

    रिपोर्ट्स की मानें तो गेम चेंजर के हिंदी ओटीटी राइट्स जी5 को बेचे गए हैं। 7 मार्च को मेकर्स ने इसे स्ट्रीम करने का मन बनाया है। आरआरआर की सफलता के बाद से मेकर्स के बीच राम चरण की फिल्मों का अलग ही क्रेज देखा गया है। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले बनी फिल्म को दिल राजू और शिरीष ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है जबकि इसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है।

    यह भी पढ़ें: कानूनी पचड़े में फंसे Game Changer के मेकर्स! जूनियर आर्टिस्ट्स को नहीं दिया पैसा, धोखाधड़ी की शिकायत हुई दर्ज

    कौन-कौन से कलाकार आए नजर?

    फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा एस. जे. सूर्या, समुथिरकानी, श्रीकांत, प्रकाश राज, नास्सर, सुशांत, जयराम जैसे कई कलाकार शामिल हैं।

    क्या थी फिल्म की कहानी?

    गेम चेंजर की कहानी राम नंदन नामक आईएएस अधिकारी पर आधारित है, जिसका किरदार राम चरण ने निभाया है। वह प्रभावशाली राजनेताओं द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और अपराध को खत्म करना चाहता है। विशाखापत्तनम को आधार बनाकर लिखी गई कहानी मुख्य प्रतिपक्षी बोब्बिली मोपीदेवी के साथ राम नंदन के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में मुख्य खलनायक का रोल एस. जे. सूर्या बोब्बिली ने निभाया है।

    ओटीटी पर साउथ की फिल्मों का जादू

    क्षेत्रीय फिल्मों को पैन इंडिया के रूप में ब्रांड किया जा रहा है। इसके तहत जूनियर एनटीआर, प्रभास, अल्लू अर्जुन, राम चरण जैसे कलाकारों की फिल्मों ने हिंदी ओटीटी मार्केट में खूब कारोबार किया है। हाल ही में, देवरा, कल्कि 2898 ई., पुष्पा 2 जैसी फिल्मों ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शानदार कमाई की।

    यह भी पढ़ें: Game Changer OTT: पुष्पा 2 के बाद ओटीटी पर धमाका करने आ रही है Ram Charan की 'गेम चेंजर', कब और कहां देखें