Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानूनी पचड़े में फंसे Game Changer के मेकर्स! जूनियर आर्टिस्ट्स को नहीं दिया पैसा, धोखाधड़ी की शिकायत हुई दर्ज

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 02:28 PM (IST)

    राम चरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी गेम चेंजर (Game Changer) फिल्म में देखने को मिली। फैंस को फिल्म की कहानी पसंद आई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू नहीं देखने को मिला। अब मेकर्स पर जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। आइए जानते हैं कि शिकायत दर्ज करते हुए मामले में क्या मांग की गई है।

    Hero Image
    गेम चेंजर के मेकर्स पर लगा धोखाधड़ी का आरोप (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी गेम चेंजर फिल्म (Game Changer) में देखने को मिली, जो इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी को दर्शकों का प्यार जरूर मिला है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतर पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अपडेट सामने आया है कि मूवी के मेकर्स पर 350 जूनियर आर्टिस्टों की पेमेंट न करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं, इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और शिकायत किस आरोप के तहज करवाई गई है।

    फिल्म की टीम पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

    गुंटूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए कलाकार तरुण ने आरोप लगाया है कि फिल्म की शूटिंग के लिए 350 जूनियर आर्टिस्ट को हैदराबाद भेजा गया था, लेकिन इसके लिए उनका भुगतान अभी तक नहीं किया गया। उन्होंने फिल्म के निर्देशक शंकर और प्रोड्यूसर दिल राजू से इस मामले पर गौर करने और बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की है। इसके साथ ही, स्वर्गम शिवा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 50 करोड़ के बजट में बनी इस Movie ने Box Office पर ला दिया भूचाल, 12 दिन में ही 260 करोड़ कमाकर उड़ाए सबके होश

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में तेलुगु स्क्राइब के हवाले से बताया गया है कि गुंटूर और विजयवाड़ा से आए इन 350 जूनियर आर्टिस्टों को 1200 रुपये प्रति व्यक्ति देने का वादा को-डायरेक्टर स्वर्गम शिवा ने किया था। हालांकि, फरवरी के आखिर तक भी उन्हें पैसे नहीं दिए गए।

    सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रिया

    इस अपडेट के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग मामले में नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि फिल्म प्रमोशन पर इतना पैसा खर्च किया जाता है, लेकिन मेहनत करने वाले आर्टिस्ट्स को पैसा नहीं दिया जाता है।

    Photo Credit- Instagram

    गौर करने वाली बात यह है कि फिल्म की टीम ने कोई प्रतिक्रिया अब तक मामले में नहीं दी है। अगर बयान सामने आता है, तो शायद उनका पक्ष भी विवाद पर पता चल पाएगा।

    फिल्म गेम चेंजर की डिटेल्स

    गेम चेंजर के डायरेक्शन की जिम्मेदारी शंकर ने निभाई है। इसमें राम चरण को डबल रोल में देखा गया। उन्होंने राम नंदन और अप्पन्ना नाम के दो रोल फिल्म में निभाए हैं। मूवी की स्टोरी की बात करें तो यह एक IAS अधिकारी राम नंदन की है, जो चुनावी राजनीति में भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ता है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट 400 करोड़ से ज्यादा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बड़ा धमाल नहीं मचाया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबकि, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 131.17 करोड़ और वर्ल्डवाइड 186.25 करोड़ की कमाई की। हालांकि, फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है।

    ये भी पढ़ें- Game Changer OTT: पुष्पा 2 के बाद ओटीटी पर धमाका करने आ रही है Ram Charan की 'गेम चेंजर', कब और कहां देखें