50 करोड़ के बजट में बनी इस Movie ने Box Office पर ला दिया भूचाल, 12 दिन में ही 260 करोड़ कमाकर उड़ाए सबके होश
सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) और नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर फिल्म डाकू महाराज (Daku Maharaj) को सिनेमाघरों में टक्कर देने के लिए एक और तेलुगु फिल्म की एंट्री हुई जिसने चंद दिनों में ही इन दोनों फिल्मों के पसीने छुड़ा दिए और दुनियाभर में 200 करोड़ का कारोबार कर लिया है। यह फिल्म कम बजट में बनी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म चलेगी और कौन सी नहीं, यह किसी को नहीं पता होता है। कभी-कभी एंटीसिपेटेड फिल्में ही सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच पाने में असफल हो जाती हैं, कुछ कम बजट और बिना बज के भी धुआंधार कमाई कर सबको पीछे छोड़ देती हैं। ताजा उदाहरण राम चरण की गेम चेंजर का है। मोटी बजट में बनी ये फिल्म दो हफ्ते बाद ही सुस्त हो गई है, दूसरी ओर एक तेलुगु फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है।
यह फिल्म है संक्रांतिकी वस्तुनम (Sankranthiki Vasthunam)। वेंकटेश दग्गुबाती स्टारर फिल्म ने गेम चेंजर और डाकू महाराज (Daku Maharaj) जैसी फिल्मों के पसीने छुड़ा दिए हैं। गेम चेंजर और डाकू महाराज के बाद रिलीज हुई संक्रांतिकी वस्तुनम ने 14 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और इस फिल्म ने मात्र 12 दिन के अंदर ढाई सौ करोड़ के पार कारोबार कर सभी के होश उड़ा दिए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर संक्रांतिकी वस्तुनम का राज
संक्रांतिकी वस्तुनम एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें वेंकटेश दग्गुबाती लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों के द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इसका अंदाजा आप बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगा सकते हैं। फिल्म ने मात्र 12 दिनों में गेम चेंजर और डाकू महाराज को पछाड़कर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 26 जनवरी को मेकर्स ने संक्रांतिकी वस्तुनम का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर किया है, जो शॉकिंग है।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection: अरे बस कर भाई! 52वें दिन भी पुष्पाराज का तांडव जारी, इमरजेंसी को दी टक्कर?
12 दिन में कर लिया इतना कलेक्शन
श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने संक्रांतिकी वस्तुनम के लेटेस्ट कलेक्शन शेयर किए हैं। इसके मुताबिक, फिल्म ने 12 दिन के अंदर दुनियाभर में 260 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। मेकर्स के मुताबिक, यह रीजनल सिनेमा में ऑल टाइम हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है।
#BlockbusterSankranthikiVasthunam continues it's Box Office Sambhavam 💥💥💥
260crores+ worldwide gross in just 12 days for #SankranthikiVasthunam 🔥🔥
ALL TIME HIGHEST FOR A REGIONAL FILM ❤️🔥❤️🔥❤️🔥
Victory @venkymama @anilravipudi @aishu_dil @Meenakshiioffl #BheemsCeciroleo… pic.twitter.com/rgDgmuI2GW
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) January 26, 2025
संक्रांतिकी वस्तुनम की कास्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल रविपुड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम को करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में बजट 80 करोड़ रुपये भी बताया जा रहा है। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। बात करें फिल्म की कास्ट की तो वेंकटेश दग्गुबाती के अलावा मीनाक्षी चौधरी, ऐश्वर्या राजेश, उपेन्द्र लिमये, वीके नरेश, साई कुमार जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।