Kartik Aaryan के साथ एक क्रिएचर कॉमेडी लेकर आ रहे Karan Johar, सांप से लेंगे पंगा?
कार्तिक आर्यन की गिनती इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में होती है। अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में जगह बनाई। एक्टर इन दिनों अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग कर रहे हैं। इसे पूरी करने के बाद वो करण जौहर की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में नजर आएंगे। वहीं अब उनके हाथ धर्मा की एक और बड़ी फिल्म लगी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अब तक दर्शकों ने कार्तिक आर्यन को मंजुलिका नामक आत्मा का किरदार निभाते हुए देखा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अभिनेता को एक और असामान्य दुश्मन- सांप का सामना करना पड़ेगा। सूत्रों ने मिड-डे को बताया कि आर्यन अपनी पहली क्रिएचर कॉमेडी में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इसे करण जौहर द्वारा निर्मित किया जा रहा है, जो तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के बाद उनका दूसरा सहयोग है।
अनुराग बासु की फिल्म की कर रहे शूटिंग
कार्तिक आर्यन के लिए पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे। सिनेमाघर में उनकी कुछ फिल्में काफी सफल रहीं। उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3', 'चंदू चैंपियन' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। यह वजह है कि कई निर्देशक उनके साथ काम करना चाहते हैं। एक्टर इन दिनों सिलीगुड़ी में श्रीलीला के साथ अनुराग बसु की एक अनटाइटल्ड म्यूजिकल ड्रामा की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद उनकी एक और फिल्म पती-पत्नी और वो 2 को लेकर चर्चा है जिसमें वो राशा थडानी के साथ नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan ने अचानक खोया आपा, Sreleela के लिए फोड़ा अनजान व्यक्ति का सिर; Video देख डर गए फैंस
अनन्या पांडे के साथ आएगी एक फिल्म
वहीं एक्टर के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है। इस फिल्म में कार्तिक और करण जौहर साथ में नजर आएंगे। फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के बाद ये करण जौहर के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी। धर्मा प्रोडक्शन और नमाह पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस कर रहे हैं। हाल ही में इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई थी। फिल्म अगले साल 13 फरवरी को रिलीज होगी।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शन की एक क्रिएचर कॉमेडी फिल्म में काम कर सकते हैं। इस फिल्म को मृगदीप लांबा डायरेक्ट करेंगे। यह एक क्रिएचर कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें कार्तिक आर्यन का किरदार एक सांप का हो सकता है।
(Photo Credit: Instagram)
"फिल्म का निर्देशन मृगदीप लांबा करेंगे, जिन्होंने पहले फुकरे फ्रैंचाइज का निर्देशन किया था। अभिनेता और निर्देशक ने अपने-अपने प्रोजेक्ट में कॉमेडी पर अपनी पकड़ दिखाई है, और अब बिना टाइटल वाली अनटाइटल्ड क्रिएचर कॉमेडी के जरिए वो नई दुनिया में कदम रखेंगे। हिंदी टेलीविजन नागिन जैसे शोज को दिखा चुका है। अब,यह देखना दिलचस्प होगा कि 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों में लोकप्रिय रहा यह विषय सिल्वर स्क्रीन पर कैसे वापसी करता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।