Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हिमेश की बायोपिक है क्या...' Kartik Aaryan की अपकमिंग फिल्म का लोगों ने उड़ाया मजाक, बोले- रानू मंडल भी होगी?

    कार्तिक आर्यन इन दिनों अनुराग बसु के साथ आ रही अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है लेकिन ये एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म होगी। कार्तिक फिल्म में एक आशिक का किरदार निभाएंगे और इसके लिए उन्होंने अपना पूरा लुक बदल लिया है। हालांकि फैंस को लगता है कि कार्तिक ने इसे हिमेश रेशमिया से कॉपी किया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 29 Mar 2025 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    कार्तिक आर्यन की फिल्म का उड़ा मजाक (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी अपकमिंग फिल्म में श्रीलीला (Sreeleela) के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इस समय सिलीगुड़ी में हो रही है। मूवी के लिए कार्तिक आर्यन ने एकदम अलग लुक अपनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी दाढ़ी और लंबे बाल में कार्तिक आर्यन एक आशिक के किरदार में नजर आए। वहीं कुछ लोग उन्हें उनके इस लुक की वजह से ट्रोल करने लगे। एक रेडिट यूजर ने कार्तिक आर्यन के लुक को हिमेश के लुक से कंपेयर किया। एक यूजर ने जोक किया कि उनकी अपकमिंग फिल्म हिमेश रेशमिया की बायोपिक होगी।

    रेडिट यूजर ने उड़ाया मजाक

    एक रेडिट यूजर ने हिमेश की हालिया रिलीज फिल्म 'बैडएस रविकुमार' से उनके लुक की तस्वीर शेयर की और साथ ही कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म से उनके लुक की भी तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा,"आशिकी 3 हिमेश रेशमिया की बायोपिक है, नफरत करने वाले इससे सहमत नहीं होंगे।" कई लोगों ने कैप्शन से सहमति जताई और कार्तिक के लुक की आलोचना की।

    Aashiqui 3 is a biopic on Himesh Reshamiya 😂 haters will disagree

    byu/Real-Cabinet9952 inBollyBlindsNGossip

    यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan और भूमि पेडनेकर की Pati Patni Aur Woh 2 से आउट हुईं श्रीलीला, इस न्यूकमर ने किया रिप्लेस

    सब कर रहे रणबीर को कॉपी

    एक रेडिट यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, हिमेश रेशमिया के तौर पर कार्तिक आर्यन। श्रीलीला बनेंगी रानू मंडल। दूसरे ने कमेंट किया- क्या इसमें तन तन तंदूरी नाइट्स गाना है? हिमेश की कोई भी बायोपिक उसके बिना अधूरी है। एक अन्यू यूजर ने लिखा- 'मैं पूरे टाइम यही सोचता रहा क्या वो सच में हिमेश ही हैं।' कार्तिक आर्यन के लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी के बारे में बोलते हुए एक यूजर ने लिखा- रणबीर के एनिमल लुक के बाद कई एक्टर्स ने उनके लुक को कॉपी करने की कोशिश की।

    रवि कुमार में हिमेश ने, बेबी जॉन में वरुण, ए3 में कार्तिक और बाघी 4 में टाइगर ने दूसरे लुक की नकल की है। यह हास्यास्पद है।" एक अन्य ने लिखा, "भारतीय सिनेमा और पुरुषों के हेयरस्टाइल में क्या है?... कोई आश्चर्य नहीं कि बाकी दुनिया हमसे नफरत करती है।" एक अन्य ने लिखा,"विषय से हटकर, लेकिन मुझे आशिकी 3 से वाकई बहुत उम्मीदें हैं। कार्तिक का लुक बहुत ही ओवर-द-टॉप, टूटा हुआ बहुत ही कंफ्यूजिंग है।"

    यह भी पढ़ें: Tu Meri Main Tera Release Date: कार्तिक आर्यन की फिल्म की रिलीज डेट आउट, इस हीरोइन संग दिखेगी केमिस्ट्री?