Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan ने अचानक खोया आपा, Sreleela के लिए फोड़ा अनजान व्यक्ति का सिर; Video देख डर गए फैंस

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 06:01 PM (IST)

    भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इस जॉनर की कई फिल्मों में काम किया। इसके सीक्वल में वह तृप्ति डिमरी के साथ नजर आए। इन दिनों एक्टर श्रीलीला (Sreeleela) के साथ अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह स्टेज पर गिटार से एक व्यक्ति की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन ने की एक व्यक्ति की पिटाई (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांटिक से लेकर कॉमेडी फिल्मों में कार्तिक आर्यन का काम पसंद किया जाता है। भूल भुलैया 2 के बाद एक्टर की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ। प्रशंसक एक्टर की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में उन्होंने श्रीलीला के साथ अपना एक फोटो शेयर किया। इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, तू मेरी जिंदगी है। इसके बाद लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म का फोटो है। कुछ समय पहले जानकारी आई थी कि कार्तिक-श्रीलीला एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इस बीच कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका गुस्से वाला अंदाज देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह गिटार से एक शख्स की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों को लग रहा है कि एक्टर का झगड़ा सच में हो गया है। आइए इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानते हैं।

    फिल्म के सेट से लीक हुआ कार्तिक का वीडियो

    मीड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में फिल्म के एक कॉन्सर्ट की शूटिंग की गई थी। जहां कार्तिक और श्रीलीला रॉक्स्टार की लुक में नजर आए। सेट से लीक हुए एक वीडियो में कार्तिक को गिटार से किसी को पिटते हुए देखा जा सक वीडियो क्लिप में देखने को मिला कि एक कॉन्सर्ट सीन की शूटिंग मुंबई में की गई थी। जहां कार्तिक और श्रीलीला रॉकस्टार के लुक में नजर आए।

    ये भी पढ़ें- 'हिमेश की बायोपिक है क्या...' Kartik Aaryan की अपकमिंग फिल्म का लोगों ने उड़ाया मजाक, बोले- रानू मंडल भी होगी?

    Anurag Basu shooting with Kartik Aaryan in Gangtok !!

    byu/IndianByBrain inBollyBlindsNGossip

    सेट से लीक हुए वीडियो में कार्तिक को किसी अनजान शख्स की गिटार से पिटाई करते हुए देखा गया। अभिनेता की वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी है। 

    कार्तिक और श्रीलीला क्या एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?

    श्रीलीला के बारे में बता दें कि उन्होंने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में आइटम सॉन्ग किया था। इस फिल्म के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में बढ़ोतरी हुई और उन्हें बॉलीवुड से ऑफर आया। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म पर कार्तिक के साथ शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस को अक्सर कार्तिक के साथ देखा जाता है।

    Aashiqui 3 Shooting

    byu/Dazzling_Complex5897 inBollyBlindsNGossip

    इस वजह से दोनों का नाम साथ जोड़कर देखा जा रहा है। हाल ही में श्रीलीला को कार्तिक के घर के एक फंक्शन में देखा गया। इसके बाद अफवाहों को और ज्यादा हवा मिलने लगी। वहीं, आईफा अवॉर्ड्स 2025 में कार्तिक की मां ने कहा कि बहू के रूप में उन्हें एक अच्छी डॉक्टर चाहिए। इस टिप्पणी के बाद अफवाहें और ज्यादा तेज हो गई।

    ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan और भूमि पेडनेकर की Pati Patni Aur Woh 2 से आउट हुईं श्रीलीला, इस न्यूकमर ने किया रिप्लेस