'वह मुझे सेक्सी...', करण जौहर ने Imran Khan से करवाया टॉपलेस शूट, फिल्म के लिए बनाना चाहते थे ऐसी छवि
आमिर खान के भांजे और पूर्व अभिनेता इमरान खान (Imran Khan) कभी फिल्मी दुनिया के चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाते थे लेकिन कुछ साल बाद ही उन्होंने फिल्मों से तौबा कर लिया। हाल ही में अभिनेता ने बताया कि एक फिल्म के लिए कैसे करण जौहर ने उनकी एक खास तरह की छवि बनाने के लिए खूब मशक्कत की थी। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड को अलविदा कह चुके इमरान खान (Imran Khan) ने साल 2010 में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म आई हेट लव स्टोरीज (I Hate Luv Storys) में काम किया था। फिल्म में उन्होंने सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर किया था। दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी।
इमरान खान की आई हेट लव स्टोरीज बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी, लेकिन क्रिटिक्स और दर्शकों ने इसे खूब सराहा था। फिल्म में अभिनेता ने दिल फेक किस्म के शख्स का किरदार निभाया था। अब करीब 15 साल बाद इमरान ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि करण उन्हें बड़े पर्दे पर सेक्सी दिखाने के लिए क्या-क्या रणनीति बनाते थे।
इमरान ने किए टॉपलेस शूट्स
मोमेंट ऑफ साइलेंस पॉडकास्ट में इमरान खान ने बताया कि आई हेट लव स्टोरीज में सेक्सी दिखने के लिए करण ने उनसे कई टॉपलेस फोटोशूट करवाए और उन्हें एक खास तरह के कपड़े पहनने की नसीहत दी थी। अभिनेता ने कहा, "करण ने मेरी इमेज को सेक्सी बनाने का फैसला किया। मैं आमतौर पर ज्यादा वजन नहीं बढ़ाता लेकिन मैं अपनी डाइट और एक्सरसाइज पर ध्यान दे रहा था और खास तौर पर फिल्म के लिए। करण ने कहा कि हम इस पर पैसा खर्च करेंगे। हमने बहुत सारे टॉपलेस शूट किए।"
यह भी पढ़ें- Imran Khan ने जंगल के बीच बनाया आलीशान विला, यूजर ने पूछा- 'पैसे कहां से आये?', एक्टर का जवाब हुआ वायरल
Photo Credit - IMDb
इमरान को पर्दे पर दिखना था वुमनाइजर
ऐसा पहली बार नहीं है, जब इमरान ने आई हेट लव स्टोरीज में अपनी सेक्सी इमेज दिखाने पर बात की थी। 2010 में भी उन्होंने IANS को दिए इंटरव्यू में कहा था, "करण जौहर लुक को लेकर बहुत पर्टिकुलर हैं। मैं जो किरदार निभा रहा हूं, वह एक तरह का वुमनाइजर है, इसलिए वह उसमें सेक्सीपन चाहते थे। उन्होंने कहा कि हर बार कपड़े मुझे एक खास तरह से फिट होने चाहिए और मेरा लुक एक ऐसे लड़के जैसा होना चाहिए जो सहजता से सेक्सी लगे।"
Photo Credit - IMDb
इमरान खान को आखिरी बार कंगना रनौत की फिल्म कट्टी बट्टी में देखा गया था जो फ्लॉप साबित हुई थी। उनकी एक मात्र हिट फिल्म जाने तू या जाने ना थी, जिससे उन्होंने डेब्यू किया था। इसी फिल्म से वह पॉपुलर हुए थे। इसके बाद उन्हें सेमी-हिट मेरे ब्रदर की दुल्हन में काम किया। फिलहाल, इमरान ने फिल्मों से किनारा कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।