करण जौहर ने Kar Gayi Chull गाने में रवीना टंडन का नाम जोड़ने से पहले मांगी थी इजाजत, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब!
फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अक्सर चर्चा में रहते हैं। कई बार उनके ऊपर स्टार किड्स को मौका देने का आरोप भी लगता है। बॉलीवुड के गलियारों में उनकी फिल्मों से जुड़े किस्से अक्सर चलते हैं। हाल ही में रवीना टंडन ने उनकी फिल्म के एक गाने में बात की है जिसमें करण ने एक्ट्रेस के नाम का इस्तेमाल किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन का नाम बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है। डेब्यू फिल्म से ही उन्होंने लोगों के दिल को जीतने में सफलता हासिल की थी। हाल ही में उनकी बेटी राशा थडानी ने आजाद फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। हालांकि, उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हो पाई। रवीना की पॉपुलैरिटी का यह आलम है कि कुछ गानों में उनके नाम का इस्तेमाल भी किया गया है। इसमें एक करण जौहर की फिल्म के सॉन्ग का नाम भी शामिल है।
रवीना टंडन ने हाल ही में खुलासा किया कि करण जौहर ने एक सॉन्ग में उनका नाम इस्तेमाल करने से पहले परमिशन मांगी थी। इसके लिए करण ने एक्ट्रेस को फोन किया और रवीना ने जो जवाब दिया वो आपको जरूर जानना चाहिए।
इस सॉन्ग में इस्तेमाल किया गया रवीना का नाम
आलिया भट्ट के फैंस जानते होंगे कि साल 2016 में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम कपूर एंड सन्स था। इसका एक पार्टी सॉन्ग सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहात था। इसका नाम है, 'कर गई चुल।' रवीना के फैंस जानते हैं कि बादशाह और नेहा कक्कड़ के गाए हुए इस सॉन्ग में एक्ट्रेस के नाम का इस्तेमाल किया गया था।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र-विनोद खन्ना जैसे स्टार्स वाली फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, स्क्रीनिंग पर भी लगी थी रोक
इस गाने की लाइन ऐसे है कि 'क्या नाचे तू दिल्ली, हिले है लंदन, मटक-मटक जैसे रवीना टंडन।' इस सॉन्ग में नाम इस्तेमाल करने से पहले करण जौहर ने रवीना टंडन से फोन किया था।
करण जौहर ने रवीना टंडन से क्या कहा था?
रवीना टंडन ने इस फिल्म के रिलीज होने के करीब 10 साल बाद खुलासा किया है कि इसमें उनका नाम इस्तेमाल करने से पहले करण जौहर ने उनसे परमिशन ली थी। इंडियन आइडल शो में रवीना ने खुलासा किया कि 'मुझे याद है, करण ने मुझे कॉल किया। उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हारी परमिशन चाहता हूं तुम्हारा नाम एक गाने में इस्तेमाल करने के लिए।' जैसे ही मैंने इस बारे में सुना, तो मुझे सच में अच्छा लगा और मैंने उन्हें तुरंत हां कह दिया।'
Photo Credit- Instagram
रवीना ने आगे बताया कि इसके बाद भी करण जौहर थोड़ा विचार में पड़े हुए थे, उन्होंने पूछा कि अनिल को इससे कोई समस्या नहीं होगी। इसके बाद करण ने उन्हें गाने की पहली दो लाइन सुनाई, जो उन्हें अच्छी लगी और उन्होंने कहा कि मुझे यह सॉन्ग काफी अच्छा लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।