Gangers OTT Release: तमिल सिनेमा फैंस के लिए खुशखबरी! इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही कॉमेडी फिल्म
Gangers Online Streaming ओटीटी पर इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं जो तमिल सिनेमा के साथ कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो एक शानदार फिल्म ऑनलाइन आपका इंतजार कर रही है। साउथ एक्टर Sundar की लेटेस्ट रिलीज गैंगर्स (Gangers) ओटीटी पर आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Gangers OTT Release: तमिल सिनेमा अपने यूनिक कंटेंट के लिए काफी पसंद किया जाता है। वहां की फिल्मों की कहानी में कई मजेदार ट्विस्ट होते हैं जिन्हें देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। इस बार एक कॉमेडी फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए।
किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म
सुंदर सी और वडिवेलु की मोस्ट अवेटेड एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'गैंगर्स' अब आॉनलाइन स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी जिसे अब मेकई ने ऑनलाइन अवेलेबल कर दिया है। फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 'गैंगर्स' में सुंदर सी ने अहम किरदार निभाया है साथ ही वो इस मूवी के निर्माता और डायरेक्टर भी हैं। फिल्म में वडिवेलु के साथ-साथ वाणी भोज, कैथरीन ट्रेसा, बगवती पेरुमल, हरीश पेराडी, माइम गोपी, मुनिशकांत और अरुलदास जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- OTT पर Must Watch सस्पेंस थ्रिलर निकली 2 घंटे 36 मिनट की ये फिल्म, IMDb ने भी 8.2 रेटिंग के साथ किया पास
मेकर्स ने शेयर किया था मजेदार पोस्ट
यह फिल्म एक मजेदार हाइस्ट कॉमेडी है, जो एक छोटे से शहर में सेट है। कहानी सरावणन नाम के एक अंडरकवर पुलिस वाले के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर बनकर अपराधियों मलयरासन और कोट्टैयारासन को पकड़ने की कोशिश करता है।
Photo Credit- X
सिनेमाघरों में मिले प्यार के बाद अब ओटीटी पर इसके रिलीज ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को काफी बढ़ी दिया है। मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी अनाउंसमेंट का वीडियो भी शेयर किया था जिसमें लिखा था, 'गर्मी को मात दें और घर बैठे गैंगर्स की हंसी का मजा लें। GangersOnPrime - अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू।'
सुंदर सी और वडिवेलु की हिट जोड़ी
बताते चलें कि इस कॉमेडी फिल्म के जरिए सुंदर सी और वडिवेलु की जोड़ी 15 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आई है। ये दोनों की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने 'लंदन', 'विनर' और 'गिरी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है। तो अगर आप सस्पेंस, थ्रिलर के बीच हल्की-फुल्की कॉमेडी का मजा उठाना चाहते हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।