OTT पर Must Watch सस्पेंस थ्रिलर निकली 2 घंटे 36 मिनट की ये फिल्म, IMDb ने भी 8.2 रेटिंग के साथ किया पास
OTT Bollywood Suspense Thriller सस्पेंस थ्रिलर सिनेमा का वो जॉनर है जो फैंस को काफी पसंद आता है। इस लीक में ज्यादातर साउथ सिनेमा अव्वल रहता है। लेकिन बॉलीवुड में भी एक ऐसी सस्पेंस से भरपूर कहानी वाली फिल्म है जो ओटीटी पर मस्ट वॉच मानी जाती है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सस्पेंस थ्रिलर के मामले में ज्यादातर साउथ सिनेमा की तरफ से एक से बढ़कर एक पेशकश दी जाती है। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक इस जॉनर की फिल्मों का बोलबाला देखने को मिलता है। लेकिन हिंदी सिनेमा भी इस मामले में पीछे नहीं रहा है। इस आधार पर आज हम आपके लिए बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे 8 साल पहले बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था।
कमाल की बात ये है कि इतने समय बाद भी ये सस्पेंस थ्रिलर ओटीटी पर मस्ट वॉच मूवी मानी जाती है। आइए इस लेख में जानते हैं कि यहां किस फिल्म के बारे में चर्चा हो रही है।
ओटीटी पर खूब देखी जाती है ये फिल्म
2 घंटे 36 मिनट की इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। न ही इसमें भरपूर एक्शन है और न ही शोर मचाने वाले गाने। एक साधारण परिवार होता है, जो खुशी-खुशी अपना जीवन जी रहा होता है। अचानक उनकी जिंदगी में एक ऐसा भूचाल आ जाता है कि उस फैमिली के लोग घुट-घुटकर जीने पर मजबूर हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- 7 एपिसोड में दिखती है अफीम के धंधे की रोचक कहानी, OTT की इस सीरीज को IMDb ने दी 7.7 की रेटिंग
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
एक लड़के के अगवा होने के शक में उस परिवार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है और काफी हद तक उनको टॉर्चर करती है। लेकिन क्या सच में उस फैमिली का उस लड़के के साथ कोई कनेक्शन होता है या फिर पुलिस मनमानी की सजा वो परिवार भुगतता है, उसके लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर मौजूद अजय देवगन की फिल्म दृश्यम (Drishyam) को देखना पड़ेगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
2015 में दृश्यम को रिलीज किया गया था। ये मूवी साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म का हिंदी रीमेक है। निर्देशक निशिकांत कामत ने बड़े ही शानदार तरीके से इसे बॉलीवुड में पेश किया। यही कारण रहा कि दृश्यम बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इसने बंपर कमाई से सुर्खियां बटोरी थीं।
कब आएगी दृश्यम 3
अब तक दृश्मय के दो पार्ट को रिलीज किया जा चुका है और कमाल की बात ये है कि इसके दोनों भाग घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुए हैं। 2022 में आई दृश्यम पार्ट 2 तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। माना जा रहा है कि मेकर्स दृश्यम पार्ट 3 की तैयारियों में भी लगे हुए हैं। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में अजय देवगन स्टारर दृश्यम 3 में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।