Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Friday Release: शुक्रवार को होगा एंटरटेनमेंट का महावार, OTT से थिएटर्स तक रिलीज होंगी ये लेटेस्ट फिल्में-सीरीज

    Updated: Thu, 15 May 2025 05:44 PM (IST)

    Friday OTT Theater Releases ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक हर शुक्रवार को एक न एक लेटेस्ट फिल्म या सीरीज की जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है और फ्राइडे को रिलीज होने वाले अपकमिंग थ्रिलर में इन मूवीज और सीरीज का नाम शामिल है। आइए इस लिस्ट को यहां चेक करते हैं।

    Hero Image
    शुक्रवार को रिलीज होने वाले थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फ्राइडे का दिन सिने जगत के प्रेमियों के लिए बेहद खास रहता है। सप्ताह के इस दिन सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है। इस आधार पर आज हम आपके के लिए 16 मई शुक्रवार को रिलीज होने वाले अपकमिंग थ्रिलर की लिस्ट की पूरी जानकारी लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके आधार पर आप ये तय कर सकते हैं कि इस फ्राइडे को अब एंटरटेनमेंट के लिए क्या देखें और क्या न देखें। आइए एक नजर फ्राइडे ओटीटी और थिएटर्स रिलीज की इस लिस्ट पर डालते हैं। 

    है जूनुन (Hai Junoon)

    सोनू सूद के साथ इस साल फिल्म फतेह से कमबैक करने वालीं अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस वेब सीरीज है जुनून के साथ ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज में उनके साथ एक्टर नील नितिन मुकेश भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज को शुक्रवार को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- 7 एपिसोड में दिखती है अफीम के धंधे की रोचक कहानी, OTT की इस सीरीज को IMDb ने दी 7.7 की रेटिंग

    फोटो क्रेटिड- एक्स

    नेसिप्पाया (Nesippaya)

    अगर आप एक्शन और रोमांटिक थ्रिलर को एक साथ देखना पसंद करते हैं। इस शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्यसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर स्ट्रीम होने वाली तमिल फिल्म नेसिप्पाया को देख सकते हैं। साउथ सुपरस्टार आकाश मुरली और अदिति शंकर की इस मूवी की ओटीटी रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 

    फोटो क्रेटिड- एक्स

    डियर होंगरौंग (Dear Hongrang)

    कोरियन ड्रामा के तौर पर इस फ्राइडे को आपको वेब सीरीज डियर होंगरौंग एंटरटेन करती हुई नजर आएगी। इस दक्षिण कोरियाई रहस्य मेलोड्रामा सेज्युक सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर की जाएगी। 

    फोटो क्रेटिड- नेटफ्लिक्स

    रॉटन लेगेसी (Rotten Legacy)

    हिंदी, इंग्लिश और साउथ के अलावा स्पेनिश भाषा की ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज रॉटन लेगेसी का नाम इस शुक्रवार की ओटीटी रिलीज लिस्ट में शामिल है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इसे स्ट्रीम किया जाएगा।

    मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग (Mission Impossible Final Reckoning)

    हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड मूवी मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग शुक्रवार को नहीं लेकिन इसके एक दिन बाद शनिवार 17 मई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म का हर कोई इंतजार कर रहा है।

    इस तरह से 16 शुक्रवार को ज्यादातर थ्रिलर डायरेक्टर ओटीटी पर रिलीज किए जाएंगे। इस बार फ्राइडे को कोई भी फिल्म कोई थिएटर्स में नहीं आ रही है। ओटीटी के जरिए आप मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- 10 एपिसोड वाली सीरीज ने लॉकडाउन में OTT पर किया था राज, IMDB पर 7.8 रेटिंग के साथ निकली थी टॉपर