Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 एपिसोड वाली सीरीज ने लॉकडाउन में OTT पर किया था राज, IMDB पर 7.8 रेटिंग के साथ निकली थी टॉपर

    OTT पर क्राइम थ्रिलर सीरीज की लोकप्रियता बढ़ रही है। लॉकडाउन के दौरान एक 10 एपिसोड की रोमांचक सीरीज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस वेब सीरीज का कंटेंट इतना दमदार था कि इसने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। IMDb ने भी सच्ची घटना से प्रेरित इस सीरीज को पॉजिटिव रेटिंग दी थी।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 14 May 2025 08:13 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी की दमदार क्राइम थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। समय के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और मूवीज रिलीज की जाती हैं। क्राइम थ्रिलर जॉनर वाली सीरीज को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी बोलबाला देखने को मिला था। आज हम आपको रोमांच से भरपूर 10 एपिसोड वाली एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने लॉकडाउन में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका कंटेंट इतना जबरदस्त था, जिसने फैंस के ऊपर गहरी छाप छोड़ी थी। सिर्फ इतना ही नहीं आईएमडीबी की तरफ से इसे पॉजिटिव रेटिंग भी मिली थी। आइए जानते हैं कि वह मस्ट वॉच सीरीज कौन सी थी।

    10 एपिसोड वाली धांसू सीरीज कौन सी

    2020 में कोरोना महामारी के दौरान इस वेब सीरीज को रिलीज किया गया था। जिसमें एक सूबे की सच्ची घटना से प्रेरित कहानी को दिखाया गया है। एक दबंग पुलिस ऑफिसर का ट्रांसफर एक बाहुबली व्यक्ति के इलाके में होता है, जहां उस गैंगस्टर का दबदबा चलता है। इसके अलावा इस क्षेत्र में दो और गुर्गे होते हैं, जो क्राइम को बढ़ावा देते हैं।

    ये भी पढ़ें- 7 साल पुरानी सीरीज का OTT पर आज भी है पूरा भौकाल, एक-एक एपिसोड में भरा हुआ फुलऑन रोमांच

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    अपने इलाके से जुर्म को मिटाने के लिए वो पुलिस वाला एक विशेष ऑपरेशन चलाता है और एनकाउंटर के जरिए उनका सफाया करता है। अब वह इसके लिए कैसे प्लान बनाता है और उस बाहुबली को किस तरह से ठिकाना लगाता है। उसके लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) पर मौजूद सीरीज भौकाल सीजन 1 (Bhaukaal Season 1) को देखना पड़ेगा। 

    फोटो क्रेडिट- imdb

    एक्टर मोहित रैना, अभिमन्यु सिंह, गुल्की जोशी, सिद्धांत कपूर और प्रदीप नागर जैसे कलाकारों से सजी इस सीरीज ने लॉकडाउन के समय में ऑडियंस का घर बैठे मनोरंजन किया था और आज भी ये वेब सीरीज ओटीटी पर मस्ट वॉच क्राइम थ्रिलर मानी जाती है। 

    दो सीजन दोनों शानदार

    पुलिस ऑफिसर नवीन शिखेरा के किरदार में मोहित रैना ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता है। यही कारण है जो आईएमडीबी ने इसे 10 में से 7.8 की शानदार रेटिंग भी दी है। बता दें कि अब तक भौकाल के दो सीजन को रिलीज किया जा चुका है और कमाल की बात ये है कि इसके दोनों सीजन को बंपर सफलता हासिल हुई है। 

    ये भी पढ़ें- OTT पर खूब चली थी बॉक्स ऑफिस की ये महाफ्लॉप, 450 करोड़ के मोटे बजट में छाप पाई थी 131cr