Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पंचायत' की तरह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही Gram Chikitsalay? कौन हैं फुटानी-सुधीर और गोविंद के पीछे के असली चेहरे

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 13 May 2025 10:14 AM (IST)

    Gram Chikitsalay ने रिलीज होते ही टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ली है। इस बार कहानी पंचायत से कई ज्यादा रोचक और मजेदार हो गई है। अगर आपने शो देख लिया और इसके कास्ट को जानने के लिए उत्साहित हैं तो चलिए अपका काम आसान कर देते हैं।

    Hero Image
    जानें फुटानी, गोविंद, सुधीर के असली सितारे कौन? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Gram Chikitsalay Cast: टीवीएफ की नई वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय ने रिलीज होते ही ओटीटी पर तहलका मचा दिया है। भटकांडी गांव की इस मजेदार कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया, और इसके किरदार फुटानी, गोविंद, और सुधीर सोशल मीडिया पर छा गए हैं। लेकिन इन किरदारों को जीवंत करने वाले सितारे कौन हैं? आइए, इस शो के सात धुरंधर कलाकारों से मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. प्रभात सिन्हा: अमोल पराशर

    अमोल पराशर इस सीरीज की जान हैं, जो भटकांडी में सेवा करने आए युवा डॉ. प्रभात सिन्हा का किरदार निभाते हैं। मेड इन हेवन और त्रिपलिंग से मशहूर अमोल ने अपनी सादगी और हास्य से दर्शकों को बांधा है। हालांकि, कुछ समीक्षकों ने उनके किरदार को कमजोर बताया, लेकिन फैंस उनकी हर अदा के दीवाने हैं।

    Photo Credit- Instagram

    फुटानी: आनंदेश्वर द्विवेदी

    आनंदेश्वर द्विवेदी फुटानी के रोल में चमक रहे हैं। उनकी बिंदास और मजेदार एक्टिंग ने किरदार को यादगार बना दिया है। आनंदेश्वर द्विवेदी एक एक्टर, लेखक और निर्देशक भी हैं जो बॉलीवुड और डिजिटल प्रोजेक्ट दोनों के लिए जाने जाते हैं। सीरीज में उनके किरदार पर कई सारे मीम्स भी बन रहे हैं। 

    Photo Credit- X

    सुधीर: विनय पाठक

    विनय पाठक सुधीर के किरदार में जान डालते हैं। भेजा फ्राय और खोसला का घोसला जैसे प्रोजेक्ट्स से मशहूर विनय ने अपने अनुभव से इस रोल को खास बनाया। उनका हास्य और गहराई दर्शकों को हंसाने के साथ सोचने पर मजबूर करती है। उन्होंने एक झोला छाप डॉक्टर का किरदार निभाया है जो गांव काफी वायरल हो रहा है। 

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Gram Chikitsalay: भारत के इस शहर में हुई ‘ग्राम चिकित्सालय' की शूटिंग, टीवीएफ ने गांव की सादगी को बनाया ताकत

    गार्गी: आकांक्षा रंजन कपूर

    आकांक्षा रंजन कपूर ने ग्राम चिकित्सालय में डॉ. गार्गी के किरदार से सबका दिल जीत लिया। इस सीरीज में वह स्थानीय डॉक्टर की भूमिका में डॉ. प्रभात के सामने चमकी हैं। गिल्टी और मोनिका, ओ माय डार्लिंग में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर आकांक्षा, आलिया भट्ट की करीबी दोस्त भी हैं।

    Photo Credit- Instagram

    गोबिंद और बाकी सितारे

    गोबिंद के किरदार में अक्षय मखीजा ने कमाल दिखाया, जो गांव की सादगी को उभारता है। इनके अलावा, गरिमा विक्रांत सिंह, कबीर शेख, और रिया शर्मा ने भी अपने रोल से शो को रंगीन बनाया। गरिमा की एक्टिंग को फैंस ने खास तारीफ दी है। 

    Photo Credit- Instagram

    कहानी और लोकप्रियता

    ग्राम चिकित्सालय 10 मई 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। भटकांडी गांव के इस चिकित्सालय की कहानी मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में छूती है। पंचायत से तुलना के बावजूद, यह शो अपनी अलग पहचान बना रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस इसे नंबर 1 ट्रेंडिंग शो बता रहे हैं।

    Photo Credit- X

    निर्देशक राहुल पांडे और लेखक दीपक मिश्रा ने छत्तीसगढ़ के गांव में शूटिंग कर कहानी को जीवंत किया। यह सीरीज न केवल हंसाती है, बल्कि गांव की सादगी और चुनौतियों को भी दिखाती है। अगर आपने अभी तक नहीं देखा, तो इन सितारों की जादुई परफॉर्मेंस को मिस न करें!

    ये भी पढ़ें- OTT पर अकेले नहीं देख पाएंगे साउथ की ये 5 हॉरर थ्रिलर, कहानी का ट्विस्ट हैंग कर देगा दिमाग की हार्ड डिस्क