OTT पर अकेले नहीं देख पाएंगे साउथ की ये 5 हॉरर थ्रिलर, कहानी का ट्विस्ट हैंग कर देगा दिमाग की हार्ड डिस्क
वीकेंड पर सस्पेंस और हॉरर से भरी फिल्में देखकर रिलैक्स करना सबको पसंद है लेकिन अच्छी थ्रिलर ढूंढना आसान नहीं। हम आपके लिए साउथ की टॉप थ्रिलर-हॉरर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही हैं। इन रोंगटे खड़े करने वाली कहानियों का मजा लें और अपने वीकेंड को बनाएं रोमांचक।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। South Suspense Thriller Movies: साउथ इंडियन सिनेमा की सस्पेंस और मिस्ट्री थ्रिलर फिल्में आजकल ओटीटी पर धूम मचा रही हैं। अगर आपको सीरियल किलर, खौफनाक ट्विस्ट और रोंगटे खड़े करने वाली कहानियां पसंद हैं, तो ये फिल्में आपके लिए हैं।
ये फिल्में न केवल सस्पेंस से भरी हैं, बल्कि इनके खतरनाक विलेन और गहरी कहानियां आपके दिमाग को हिलाकर रख देंगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध इन फिल्मों का रोमांच आपको अंत तक बांधे रखेगा। आइए, जानते हैं उन पांच साउथ फिल्मों के बारे में, जो थ्रिलर प्रेमियों के लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं।
रातचसन: राक्षस का खौफ
2018 की तमिल क्राइम थ्रिलर रातचसन एक खूंखार सीरियल किलर की कहानी है, जो स्कूल लड़कियों को निशाना बनाता है। विष्णु विशाल और अमला पॉल स्टारर इस फिल्म को राम कुमार ने निर्देशित किया। इसका विलेन इतना डरावना है कि आपकी सांसे थम जाएंगी। IMDb पर 8.3 रेटिंग वाली यह फिल्म सन एनएक्सटी पर उपलब्ध है। इसका तेलुगु (रक्षासुडु) और हिंदी (कट्टपुतली) रीमेक भी बन चुका है।
रंगी तरंगा: रहस्यमयी यात्रा
2015 की कन्नड़ मिस्ट्री थ्रिलर रंगी तरंगा एक लेखक की रहस्यमयी कहानी है, जिसे अनूप भंडारी ने बनाया। इसका विलेन और सस्पेंस आपको दहशत में डाल देगा। बॉक्स ऑफिस पर हिट रही यह फिल्म IMDb पर 8.1 रेटिंग के साथ सन एनएक्सटी पर स्ट्रीम हो रही है।
इमाइक्का नोडिगल: क्रूर किलर का पीछा
2018 की तमिल एक्शन थ्रिलर इमाइक्का नोडिगल में नयनतारा एक सीबीआई ऑफिसर के किरदार में हैं, जो बेंगलुरु में आतंक मचाने वाले सीरियल किलर रुद्र का पीछा करती हैं। राशि खन्ना और अनुराग कश्यप की तमिल डेब्यू वाली यह फिल्म 7.3 IMDb रेटिंग के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- 200 करोड़ के बजट में बनी इस हिंदी सीरीज ने रिलीज होते ही रच दिया था इतिहास, कई हफ्तों तक टॉप लिस्ट में बनाई जगह
कावलुदारी: हत्याओं का रहस्य
2019 की कन्नड़ फिल्म कावलुदारी एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल श्याम की कहानी है, जो तीन खोपड़ियों की खोज के बाद एक रहस्यमयी हत्याकांड को सुलझाने में जुट जाता है। IMDb पर 7.9 रेटिंग वाली यह सस्पेंस थ्रिलर अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
नेरू: मोहनलाल का सस्पेंस
2023 की मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर नेरू में मोहनलाल एक चतुर किरदार में हैं, जो दृश्यम की तरह दिमागी सस्पेंस से दर्शकों को बांधते हैं। 7.5 IMDb रेटिंग वाली यह फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है। इन साउथ थ्रिलर फिल्मों का सस्पेंस, खौफनाक विलेन, और शानदार अभिनय इन्हें खास बनाता है। रातचसन से लेकर नेरू तक, ये फिल्में हर थ्रिलर प्रेमी के लिए रोमांचक अनुभव हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।