200 करोड़ के बजट में बनी इस हिंदी सीरीज ने रिलीज होते ही रच दिया था इतिहास, कई हफ्तों तक टॉप लिस्ट में बनाई जगह
ओटीटी लवर्स हर सप्ताह नया कंटेंट देखने का इंतजार करते हैं। मेकर्स भी नई सीरीज और फिल्मों से फैंस की एक्साइटमेंट को प्रत्येक हफ्ते बढ़ाने की कोशिश करते हैं। ओटीटी पर कुछ पुरानी सीरीज को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। इसमें 200 करोड़ के बजट में बनी एक पॉपुलर सीरीज का नाम भी शामिल है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स बड़े पर्दे के साथ ही ओटीटी पर भी वेब सीरीज और फिल्में देखना पसंद करते हैं। दर्शकों के बढ़ते क्रेज को देखकर ओटीटी पर कंटेंट की वैरायटी भी लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ सीरीज लोगों के दिलों पर राज करती है और उसे मनोरंजन के लिए बार-बार देखने पर भी बोरियत महसूस नहीं होती है। ऐसी ही एक हिंदी की वेब सीरीज है, जिसका बजट 200 करोड़ था और ओटीटी पर दस्तक देने के बाद सीरीज ने इतिहास रच दिया था। स्टार कास्ट से लेकर सीरीज की कहानी की क्रिटिक्स ने भी सराहना की थी। आइए इस वेब सीरीज के बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि यह किस प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
ओटीटी लवर्स को पसंद आई थी सीरीज
आमतौर पर हर सप्ताह ओटीटी पर नए शोज, सीरीज और फिल्में रिलीज होती हैं। आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म की संख्या भी काफी ज्यादा हो चुकी है। लेकिन आज बात बॉलीवुड की एक ऐसी महंगी वेब सीरीज की कर रहे हैं, जिसे बनाने में 200 करोड़ का खर्च आया था और इसने रिलीज के बाद कई महीनों तक राज किया था। इतना ही नहीं, इसमें फिल्म इंडस्ट्री के कुछ पॉपुलर स्टार्स भी नजर आए थे।
साल 2024 में रिलीज हुई थी वेब सीरीज
'हीरामंडी द डायमंड बाजार' (Heeramandi The Diamond Bazaar) पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई थी। बॉलीवुड के अनुभवी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस सीरीज ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। भंसाली अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हीरामंडी के जरिए उन्होंने साबित कर दिया कि वेब सीरीज बनाने के मामले में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- 'हीरामंडी' के बाद फिल्मों का पड़ा अकाल, हैरान Aditi Rao Hydari का खुलासा- 'मैं सोच में पड़ गई कि...'
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं सीरीज
सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख जैसी पॉपुलर अभिनेत्रियों ने इस सीरीज में काम किया। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन और किरदार की जरूरत को पूरा करके उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। अगर आपने गलती से इस सीरीज को मिस कर दिया है, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Photo Credit- IMDb
1 मई को इसका प्रीमियर ओटीटी पर हुआ था और यह नेटफ्लिक्स की टॉप 10 सीरीज की लिस्ट में कई सप्ताह तक रही थी। एक साल बाद भी यह सीरीज चर्चा में रहती है और इसमें काम करने वाले सितारों से इसके बारे में सवाल जरूर पूछे जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।