Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हीरामंडी' के बाद फिल्मों का पड़ा अकाल, हैरान Aditi Rao Hydari का खुलासा- 'मैं सोच में पड़ गई कि...'

    जानी-मानी अदाकारा अदिति राव हैदरी कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। उन्हें सबसे ज्यादा हीरामंडी में बिब्बोजान के किरदार के लिए सराहा गया है। हालांकि हैरान करने वाली बात है कि इस सीरीज के बाद से ही उन्हें नए ऑफर नहीं मिले। हाल ही में एक्ट्रेस ने काम न मिलने पर चुप्पी तोड़ी है। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 30 Mar 2025 11:28 AM (IST)
    Hero Image
    अदिति राव हैदरी को हीरामंडी के बाद नहीं मिला नया ऑफर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' ने ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से खूब तारीफें बटोरी थीं। सीरीज में सबसे ज्यादा जिसे लाइमलाइट मिली, वो थीं अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) । उनका डांस और एक्सप्रेशन तो काबिल-ए-तारीफ थे। उनकी परफॉर्मेंस को जिस कदर सराहा गया, लग रहा था कि मानो उनके आगे फिल्मों की लाइन लग जाएगी, मगर हुआ इसका उलट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के बाद अदिति राव हैदरी को वैसा काम नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। नए ऑफर न मिलने पर खुद एक्ट्रेस भी हैरान थीं। उन्होंने हाल ही में हीरामंडी के बाद काम न मिलने पर चुप्पी तोड़ी है।

    हीरामंडी के बाद नहीं मिला काम

    फराह खान के साथ बातचीत में अदिति राव हैदरी ने बताया कि 'हीरामंडी' सीरीज की सफलता के बावजूद नए ऑफर न मिलने से वह किस कदर हैरान थीं। उन्होंने कहा, "हीरामंडी के बाद जिस तरह लोगों ने प्यार बरसाया, लोगों ने इसे बहुत पसंद किया तो मुझे लगा कि अब दिलचस्प चीजों (नए प्रोजेक्ट्स) की बौछार होने वाली है और इसके बाद मैं सोच में पड़ गई कि क्या चल रहा है? ऐसा लग रहा था कि सूखा पड़ गया है।"

    यह भी पढ़ें- जिस 400 साल पुराने मंदिर में Aditi Rao Hydari ने की शादी, वहां से एक्ट्रेस का है रॉयल कनेक्शन

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

    शादी पर क्या बोलीं अदिति राव

    अदिति राव हैदरी के इस खुलासे के बाद फराह खान भी हैरान रह गईं और उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या उन्होंने इसी वजह से शादी कर ली। फराह ने पूछा, "सच में? तभी तूने शादी कर ली।" अदिति ने जवाब में कहा, "वाकई। नहीं सच कहूं तो हमें इसे इस तरह से करना पड़ा कि हम काम से वापस आ सकें, शादी कर सकें और फिर काम पर वापस जा सकें। हालांकि, शादी बहुत मजेदार रही।"

    Aditi Rao Hydari

    Photo Credit - Instagram

    हीरामंडी से बन गई थीं सेंसेशन

    'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी ने बिब्बोजान का किरदार निभाया था। सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख जैसी हसीनाएं भी थीं, लेकिन अदिति ने ऑडियंस पर अलग तरह की छाप छोड़ी। अदाकारी के अलावा जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई, वो उनका गजगामिनी वॉक था जो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया था। पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिछले साल सितंबर महीने में अदिति ने एक्टर सिद्धार्थ से शादी कर ली थी।

    यह भी पढ़ें- दोबारा शादी के बंधन में बंधी Aditi Rao hydari, राजस्थान में पहुंच रॉयल अंदाज के साथ खेतों में करवाया फोटोशूट