Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस 400 साल पुराने मंदिर में Aditi Rao Hydari ने की शादी, वहां से एक्ट्रेस का है रॉयल कनेक्शन

    Updated: Wed, 18 Sep 2024 11:37 AM (IST)

    Aditi Rao Hydari ने मार्च महीने में Siddharth के साथ अचानक सगाई से सभी को दंग कर दिया था। अब 6 महीने बाद उन्होंने सिद्धार्थ से शादी कर ली है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने 400 साल पुराने मंदिर में शादी रचाई है जहां से उनका सालों पुराना नाता रहा है। देखिए उनकी वेडिंग पिक्चर्स।

    Hero Image
    अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने की शादी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) ने एक-दूसरे से शादी कर ली है। कपल पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। इसी साल मार्च महीने में दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई की थी और अब उनकी शादी की खबर ने फैंस को खुशी से गदगद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ की हुईं अदिति राव हैदरी

    16 सितंबर को अदिति राव हैदरी ने तस्वीरों के साथ सिद्धार्थ संग अपनी शादी की घोषणा की। दिल छू लेने वाली फोटोज में न्यूली मैरिड कपल एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूबा हुआ नजर आ रहा है। दुल्हन अदिति ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना और गोल्ड ज्वेलरी व गजरे से अपना लुक पूरा किया। बंधे हुए बाल और सिंपल मेकअप में अदिति बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।

    Aditi Rao Hydari Siddharth

    दूसरी ओर दूल्हेराजा सिद्धार्थ ट्रेडिशनल अटायर में अपनी लेडी लव को ट्विन कर रहे थे। एक-दूसरे की आंखों में डूबे रहने से मंडप में बैठने, सबके सामने एक-दूसरे को गले लगाने और परिवार से आशीर्वाद लेने तक, अदिति और सिद्धार्थ (Aditi Siddhart Wedding Photos) प्यार से भरी हुई हैं।

    यह भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari को Siddharth ने नानी के स्कूल में किया था प्रपोज, 400 साल पुराने मंदिर में करेंगे शादी

    Aditi Rai Hydari Wedding

    क्या है अदिति का 400 साल पुराने मंदिर से नाता?

    अदिति राव हैदरी ने वानापार्थी में स्थित रंगनायक स्वामी मंदिर में शादी की है जो 400 साल पुराना मंदिर है। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही बताया था कि वह और सिद्धार्थ इसी मंदिर में शादी करेंगे, क्योंकि यह उनके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मालूम हो कि अदिति राव हैदरी के नाना जे रामेश्वर राव वानापार्थी के राजा थे। ऐसे में उनके परिवार का इस मंदिर से गहरा कनेक्शन है।

    Aditi Siddharth Wedding

    अदिती की मां और जे रामेश्वर का नाता

    अदिति राव हैदरी रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता अहसान हैदरी के दादा अकबर हैदरी हैदराबाद स्टेट के प्राइम मिनिस्टर हुआ करते थे, जबकि उनके चाचा मोहम्मद सलेह अकबर हैदरी असम के राज्यपाल थे। वहीं, अदिति की मां विद्या राव वानापार्थी के राजा जे रामेश्वर राव की सौतेली बेटी थीं। शायद ही आपको पता हो कि आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव, अदिति की मां की कजिन हैं। 

    यह भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे Aditi Rao Hydari और सिद्धार्थ, 400 साल पुराने मंदिर में रचाया ब्याह