Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर खूब चली थी बॉक्स ऑफिस की ये महाफ्लॉप, 450 करोड़ के मोटे बजट में छाप पाई थी 131cr

    Updated: Wed, 14 May 2025 07:25 PM (IST)

    कभी-कभी कुछ ऐसी फिल्में आती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई कमाई के लिए तरस जाती हैं। हालांकि उन फिल्मों का सिक्का ओटीटी पर आते ही चल जाता है। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे जो OTT प्लेटफॉर्म पर इस वक्त सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है।

    Hero Image
    ओटीटी पर ट्रेंडिंग है बॉक्स ऑफिस की फ्लॉप फिल्म/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से लेकर शाहिद कपूर की देवा तक कई बड़े सुपरस्टार की ऐसी फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट नहीं निकाल पाई। हालांकि, ओटीटी पर आते ही उनकी पूरी कहानी बदल गई। इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर न सिर्फ देखा गया, बल्कि हफ्ते-हफ्ते भर ये 1 से 10 बेस्ट फिल्म की ट्रेंडिंग लिस्ट में सबसे ऊपर रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी ही पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स की नैया बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से डुबो दी, लेकिन जब ये फिल्म ओटीटी पर आई, तो ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई देखता ही रह गया। कौन सी है इस वक्त ओटीटी पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली फिल्म, चलिए देखते हैं। 

    OTT पर आते ही इस फिल्म ने चेंज कर दिया पूरा गेम

    हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका बजट 450 करोड़ के आसपास था। बड़े जोरों शोरों से मेकर्स ने इस साल फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया था। अगर आप अभी भी नहीं समझे कि ये फिल्म कौन सी है, तो आपको बता दें कि ये सुपरफ्लॉप फिल्म है राम चरण की और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर'। 

    यह भी पढ़ें: 7 साल पुरानी सीरीज का OTT पर आज भी है पूरा भौकाल, एक-एक एपिसोड में भरा हुआ फुलऑन रोमांच

    RRR की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने 10 जनवरी 2025 को 'गेम चेंजर' (why the movie failed at the box office) को ओवरऑल इंडिया में रिलीज किया था, लेकिन फिल्म का भट्टा बैठ गया। जिसके एक महीने बाद 7 फरवरी को मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया था, जिस पर आते ही फिल्म ने धमाल मचाया था। तीन महीने पहले रिलीज हुई ये फिल्म एक बार फिर से ओटीटी (Is Game Changer released in Ott) पर टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में से एक है। 

    Photo Credit- Prime Video

    इस फिल्म को साउथ ऑडियंस जहां प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं, तो वहीं हिंदी ऑडियंस को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके लिए ये मूवी ZEE5 पर हिंदी में उपलब्ध है। 

    GAME CHANGER ON OTT

    Photo Credit- ZEE5

    बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर हिट थी या फ्लॉप? 

    गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए, तो महंगे बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में नेट कलेक्शन सिर्फ 131.17 करोड़ का किया था। पुष्पा 2 (Pushpa 2) के क्रेज के बीच वर्ल्डवाइड भी मूवी का सिक्का नहीं चला था और खाते में सिर्फ 186.25 करोड़ आए थे।

    Photo Credit- Imdb

    ओवरसीज मार्केट में 30.25 करोड़ तक ही फिल्म कमा पाई थी। अपने बजट का आधा भी नहीं निकाल सकी गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 की फ्लॉप फिल्म थी। IMDB पर भी फिल्म को 10 में से 5.3 की रेटिंग मिली थी। हालांकि, ओटीटी पर अब ये फिल्म किंग बनकर राज कर रही है।  

    यह भी पढ़ें: Game Changer Hindi: OTT पर रिलीज होने जा रही गेम चेंजर, Ram Charan और Kiara Advani की फिल्म के पास आखिरी मौका