6 एपिसोड वाली ये Mini OTT Series देख दिमाग की बत्ती हो जाएगी गुल, आखिरी वाला सीन तो है खतरनाक
आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो ओटीटी पर हाल ही में रिलीज हुई है। एक महीने के अंदर इसने दर्शकों को इतना इंप्रेस कर दिया है कि यह OTT पर ट्रेंड भी कर रही है। कहानी और कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से सीरीज में जान डाल दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओवर द टॉप यानी ओटीटी पर कंटेंट की कमी नहीं है। हॉरर से लेकर थ्रिलर, सोशल ड्रामा, एक्शन और रोमांस तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज और फिल्मों का एक समंदर है। इस समंदर में एक ऐसी ही एक सीरीज की एंट्री हुई है जिसने आते ही ओटीटी पर धमाल मचा दिया है। IMDb ने भी इसे बढ़िया रेटिंग दी है।
इस आर्टिकल में हम आपको जिस वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आपका दिमाग चकरा जाएगा। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसका एक-एक एपिसोड सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। इस सीरीज का नाम है अय्याना माने (Ayyana Mane) जो पिछले महीने ही ओटीटी पर रिलीज हुई है।
दमदार है सीरीज की स्टार कास्ट
रमेश इंदिरा के निर्देशन में बनी अय्याना माने कन्नड़ सिनेमा की एक क्राइम थ्रिलर मिनी सीरीज है जिसमें खुशी रवि मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज की कहानी रहस्यों से भरी है जिसके एक-एक एपिसोड में थ्रिल देखने को मिलता है। सीरीज में खुशी रवि के अलावा अक्षय नायक, मानसी सुधीर, अनिरुद्धा आचार्य, रमेश इंदिरा, हिथा चंद्रशेखर और विजय सोभराज जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें- IMDb से 9.8 रेटिंग पाने वाली इस धांसू क्राइम थ्रिलर ने रिलीज होते ही मचाई सनसनी, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी
Photo Credit - YouTube
मिनी सीरीज की कहानी
थ्रिलर सीरीज की कहानी शुरू होती है जाजी (खुशी) से जिसकी शादी दुश्यंत (अक्षय) से हो जाती है। शादी के बाद जैसे ही वह अपने ससुराल में पहला कदम रखती है, तभी उसके ससुर की मौत हो जाती है। इसके बाद एक-एक करके जाजी के सामने तीन और मौतों का राज खुलता है जिनमें से एक दुष्यंत की पहली बीवी भी है।
Photo Credit - YouTube
जब वह परेशान हो जाती है तब उसकी सास बताती है कि उसके घर पर एक श्राप है। तभी एक पंडित बताता है कि घर में 6 मौतें होंगी और जाजी को अपनी मौत का डर सताने लगता है। धीरे-धीरे कहानी में ट्विस्ट आता है और इसका सच कुछ और ही निकलता है। हर एपिसोड एक सवाल के साथ खत्म होता है। आखिरी एपिसोड तो इतना थ्रिलिंग है कि इसे तो बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।
IMDb पर मिली है तगड़ी रेटिंग
6 एपिसोड की इस सीरीज का सभी एपिसोड को 18 से 20 मिनट में ही बनाया गया है। अगर आप इस सीरीज का आनंद लेना चाहते हैं तो आप इसे जी5 पर देख सकते हैं। इस सीरीज को IMDb की तरफ से 7.3 रेटिंग मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।