Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMDb से 9.8 रेटिंग पाने वाली इस धांसू क्राइम थ्रिलर ने रिलीज होते ही मचाई सनसनी, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी

    Updated: Sat, 17 May 2025 11:38 AM (IST)

    हाल ही में एक नई फिल्म रिलीज हुई है जिसने आते ही दर्शकोंं के बीच सनसनी मचा दी है। इस फिल्म को IMDb की तरफ से 9.8 रेटिंग मिली है। दर्शकों को फिल्म की कहानी और कलाकारों का दमदार प्रदर्शन काफी पसंद आ रहा है जिसके चलते फिल्म की चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    नई क्राइम थ्रिलर को मिली बेस्ट रेटिंग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघर हो या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म, कोई न कोई नई फिल्म या सीरीज रिलीज होती है। हालांकि, यह दर्शकों पर निर्भर करता है कि वह किसे हाईप या पसंद करें और किसे नहीं। कई फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। एक ऐसी ही फिल्म ने पहले ही दिन धमाल मचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल यानी 16 मई को साउथ सिनेमा की एक नई क्राइम थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई जो सस्पेंस से भरी हुई है। कहानी एक सीरियल किलर की है, जो शहर में बेरहमी से हत्या कर रहा है। यह किलर साइको है जो पुलिस की सोच से एक कदम आगे चल रहा है। फिर फिल्म में एंट्री होती है एक होशियार पुलिस ऑफिसर की जो अपनी चालाकी से इस केस को सुलझाने में जुट जाता है।

    दो बार टल चुकी थी रिलीज डेट

    इस फिल्म का नाम है इलेवन (Eleven)। तमिल और तेलुगु भाषा में बनी यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है जिसक निर्देशन लोककेश अजल्स ने किया है। पहले इस फिल्म को 15 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन इसकी डेट 22 नवंबर तक खिसका दी गई थी। अब 6 महीने के इंतजार के बाद आखिरकार यह फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 

    Photo Credit - X

    सोशल मीडिया पर मिल रहा अच्छा रिव्यू

    नवीन चंद्र स्टारर साउथ फिल्म इलेवन को रिलीज के बाद से ही अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इस फिल्म को IMDb ने 9.8 रेटिंग दी है, जबकि सोशल मीडिया यूजर्स भी इसे अच्छा रिव्यू दे रहे हैं। एक यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा, "शानदार ट्विस्ट एंड टर्न के साथ इलेवन सुपर्ब मूवी। क्लाइमेक्स से ऐसी उम्मीद नहीं थी। नवीन चंद्र बढिया एक्टिंग।" 

    यह भी पढ़ें- 'लाल सिंह चड्ढा' जैसा होगा Sitaare Zameen Par का हाल? रिलीज से पहले ही मचा बवाल, Aamir Khan ने उठाया ये कदम

    एक यूजर ने कहा, "इलेवन- बेहतरीन थ्रिलर। इस फिल्म का आधार दिलचस्प है और इसमें शानदार फ्लैशबैक इमोशनल एपिसोड है, जो इसकी सबसे बड़ी खूबी है। हालांकि इसका पहला हाफ एक फॉर्मेल के हिसाब से है और कई बार थोड़ा कॉम्प्लेक्स हो जाता है, फिर भी यह इस जॉनर के फैंस के लिए एक थ्रिलर है।"

    किस ओटीटी पर आएगी फिल्म?

    करीब 2 घंटे 16 मिनट की ये फिल्म आपको फुल ऑन एंटरटेनमेंट देगी। फिलहाल, इस फिल्म के अभी ओटीटी रिलीज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह अभी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। 

    यह भी पढ़ें- Cannes नहीं जा पाईं Uorfi Javed तो मुंबई में ही दिखाया सबसे हटके रेड कारपेट लुक, यूजर्स बोले- 'टैलेंटेड तो है'