Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes नहीं जा पाईं Uorfi Javed तो मुंबई में ही दिखाया सबसे हटके रेड कारपेट लुक, यूजर्स बोले- 'टैलेंटेड तो है'

    Updated: Sat, 17 May 2025 09:40 AM (IST)

    Uorfi Javed New Look उर्फी जावेद भले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) के रेड कारपेट पर न चल पाई हों लेकिन उन्होंने मुंबई में ही अपना सबसे अलग रेड कारपेट लुक दिखाकर सबको चौंका दिया है। उर्फी के इस अनोखे अंदा को देखकर यूजर्स भी हैरान हैं।

    Hero Image
    उर्फी जावेद का नया लुक हो गया वायरल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने भले ही टीवी शोज में अपनी अदाकारी दिखाई हो, लेकिन आज वह अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं। पहले उन्होंने बिग बॉस के मंच पर अपना अनोखा फैशन दिखाया और फिर पॉपुलैरिटी मिलने के बाद उन्होंने यूनीक आउटफिट से भारी लोकप्रियता हासिल कर ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्फी जावेद का औरा ऐसा है कि आज वह दुनियाभर में अपने फैशन के लिए मशहूर हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते हैं। यूं तो वह कई फैशन शो का हिस्सा भी रही हैं, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) से पहचान मिलने वाली थी, मगर यह होने से पहले ही उनका सपना टूट गया।

    उर्फी बनीं गुलाब का फूल 

    उर्फी जावेद भले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने अपने अनोखा अंदाज से मुंबई को रेड कारपेट में बदल दिया। उन्होंने मुंबई में एक रेड कारपेट लुक से सभी के होश उड़ा दिए। वह बीती रात को गुलाब का फूल बनकर आईं और फैंस का दिल जीत लिया। बात करें उनके लुक की तो उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए खिलते हुए गुलाब के स्टाइल का एक 3डी पेटल्स लेयर्स से बनी एक स्ट्रैपलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली बरगंडी मिनी-ड्रेस पहनी थी। शाइनी ड्रेस में उर्फी चमक रही थीं जिसमें उनका लुक और भी खिलकर सामने आ रहा था।

    यह भी पढ़ें- 'कोई अचीवमेंट नहीं...'Uorfi Javed ने वीजा रिजेक्ट होने पर निकाला गुस्सा, Cannes में शामिल नहीं हो पाईं एक्ट्रेस

     

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    उर्फी जावेद ने अपने लुक को हाई हील्स के साथ स्लीक हेयर बन और ग्लॉसी मेकअप से पूरा किया था। इस लुक को देख इतना कहना तो बनता है कि अगर वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में जातीं तो अपने लुक से सारी स्पॉटलाइट चुरा लेती। यही मानना फैंस का भी है। वे उर्फी का नया लुक बहुत ही पसंद कर रहे हैं।

    फैंस को पसंद आया उर्फी का लुक

    एक यूजर ने कहा, "बहुत क्रिएटिव।" एक ने कहा, "उर्फी नही, गुलाब की पनखुड़ी।" एक ने कहा, "उर्फी जो भी ड्रेस बनाती है उसमें वह अच्छी और क्यूट दिखती है। वह स्मार्ट लड़की है।" एक ने कमेंट किया, "इसका डेली अपना मेट गाला चलता है।" एक ने कहा, "टैलेंटेड तो है उर्फी।" एक ने लिखा, "सच में उर्फी जावेद में टैलेंट है।" इसी तरह लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

    क्यों कान्स नहीं जा पाईं उर्फी?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी जावेद इस साल कान्स में जाने वाली थीं, लेकिन उनका वीजा रिजेक्ट हो गया था जिसकी वजह से वह वहां नहीं जा पाईं। एक पोस्ट के जरिए उन्होंने जाहिर किया था कि इतना बड़ा अवसर गंवाकर वह दुखी तो हुईं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है।

    यह भी पढ़ें- क्या Urfi Javed ने कर ली सगाई? वायरल फोटोज में घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाता नजर आया शख्स