Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hit 3 Worldwide Collection Day 5: नानी की एक्शन थ्रिलर ने 5वें दिन लूटी वाहवाही, मंडे की कमाई से हुई मालामाल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 06 May 2025 03:09 PM (IST)

    साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा पुष्पा 2 के बाद से कायम है। दर्शक साउथ मूवीज को खूब पसंद कर रहे हैं जिसका नतीजा इनकी शानदार कमाई है। इसका ताजा उदाहरण नानी की HIT 3 है। 1 मई को रिलीज हुई फिल्म ने केवल 5 दिनों में डबल डिजिट का आंकड़ा पार कर लिया है। हिट 3 की जबरदस्त सफलता ने साउथ सिनेमा का दबदबा फिर साबित किया है।

    Hero Image
    सस्पेंस थ्रिलर हिट 3 के दीवाने हुए फैंस (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hit 3 Worldwide Collection Day 5: नानी और श्रीनिधि शेट्टी की फिल्म हिट: द थर्ड केस ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ दुनियाभर में भी अपनी धाक जमा ली है। 1 मई 2025 को रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। सैलेश कोलानु के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बन गई है। सोशल मीडिया पर फैंस नानी की तारीफ कर रहे हैं। आइए जानें बॉक्स ऑफिस के आंकड़े क्या कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नानी की दीवानी हुई इंटरनेशनल ऑडियंस

    बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखरने के साथ नानी की फिल्म को विदेशी बाजारों में भी जमकर प्यार मिल रहा है। फिल्म की कलेक्शन अब डबल डिजिट में पहुंच गया है। बीते दिन फिल्म की कमाई को लेकर मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें बताया गया था कि मूवी महज 5 दिनों में 101 करोड़ का बिजनसे कर चुकी है। वहीं 5वें दिन भी हिट 3 ने 4 से 5 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसका मतलब अब मूवी का कलेक्सम 106-7 करोड़ हो गया है।

    Photo Credit- X

    भारत में ऐसा है हाल 

    भारत की बात करें तो फिल्म ने 56.17 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। तेलुगु मार्केट में फिल्म ने 24.01% ऑक्यूपेंसी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। सुबह के शो में 17.20% ऑक्यूपेंसी थी, जो दोपहर में 28.53% तक पहुंची। फिल्म ने अजय देवगन की रेड 2 और सूर्या की रेट्रो को टक्कर दी और बॉक्स ऑफिस पर आगे निकली।

    ये भी पढ़ें- Retro Box Office Collection Day 5: मंडे टेस्ट में सूर्या फुल नंबर से पास या फेल? टफ कॉम्पटीशन में भी कर दिया दंग

    क्या है हिट 3 की कहानी?

    हिट: द थर्ड केस तेलुगु एक्शन थ्रिलर सीरीज हिट (होमिसाइड इंटरवेंशन टीम) का तीसरा हिस्सा है। नानी इसमें अर्जुन सरकार नाम के एक तेज-तर्रार और गुस्सैल पुलिस ऑफिसर (IPS) की भूमिका में हैं, जो जम्मू-कश्मीर में ट्रांसफर होने के बाद सीरियल किलर्स के एक गैंग का पीछा करता है। कहानी में अर्जुन एक क्रूर मर्डर करता है, लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि ऐसे ही कई मर्डर हो रहे हैं।

    Photo Credit- X

    वह इन हत्याओं के पीछे के राज और अपराधी को पकड़ने की कोशिश करता है। श्रीनिधि शेट्टी मृदुला के किरदार में हैं, जो अर्जुन के मिशन में अहम रोल निभाती हैं। फिल्म में सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश, और ब्रह्माजी जैसे कलाकार भी हैं। कहानी में एक्शन, सस्पेंस, और हिंसा का तड़का है, जो दर्शकों को बांधे रखता है। हालांकि, कुछ फैंस को कहानी रूटीन और स्क्रीनप्ले कमजोर लगी।

    नानी की दमदार एक्टिंग और सैलेश कोलानु का डायरेक्शन फिल्म को रोमांचक बनाता है। हिट 3 ने नानी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है। फैंस इसे उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक बता रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Collection Day 5: अजय देवगन ने बचाई बॉलीवुड की लाज, 5वें दिन दुनियाभर से वसूल डाली मोटी रकम