मिर्जापुर या पंचायत नहीं, साल 1986 का ये टीवी शो है सबसे पॉपुलर; IMDB पर मिली टॉप रेटिंग
ओटीटी के बढ़ते क्रेज के बीच मिर्जापुर और पंचायत जैसी वेब सीरीज पॉपुलर हैं। लेकिन जब बात सीरियल की होगी तो साल 1986 के एक हिट टीवी शो का जिक्र जरूर किया जाएगा। 39 साल पहले दूरदर्शन पर आए इस शो को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। खास बात है कि आईएमडीबी पर भी इसे आज की चर्चित सीरीज से ज्यादा रेटिंग मिली हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी का क्रेज बढ़ने के बाद वेब सीरीज की पॉपुलैरिटी भी लगातार बढ़ती जा रही है। मिर्जापुर, पंचायत और फैमिली मैन जैसी सीरीज के आने के बाद ओटीटी का गेम और ज्यादा बढ़ा हो गया है। फिल्मी दुनिया के पॉपुलर सितारे भी ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं। घर बैठकर मनोरंजन करने के शौकीन अक्सर फिल्मों और सीरीज की चर्चा करते हैं।
कुछ टीवी शो की लोकप्रियता का मुकाबला आज के जमाने की सीरीज और फिल्में नहीं कर सकती हैं। ऐसा ही एक टीवी शो है, जो आज से 39 साल पहले आता था। खास बात है कि इस सीरियल को आईएमडीबी ने भी जबरदस्त रेटिंग दी है।
साल 1986 में आया था ये पॉपुलर टीवी शो
अस्सी से नब्बे के दशक के दौरान दूरदर्शन के सीरियल्स को काफी पसंद किया जाता था। इतना ही नहीं, आज के समय में भी शो लवर्स के बीच कुछ चर्चित शो का जिक्र चलता है। ऐसा ही एक शो साल 1986 में आता था, जिसका नाम मालगुडी डेज (Malgudi Days) है। खास बात है कि अंग्रेजी में इसके 13 एपिसोड आए थे और हिंदी में 50 एपिसोड। आइएमडीबी के मुताबिक, मेकर्स ने इस शो को बनाने के लिए पैसे उधार लिए थे। इसमें मालगुडी की कहानी को दिखाया गया था। इस शो के निर्माता ने बेहतरीन कल्पना और दमदार कहानी की बदौलत लोगों का दिल जीतने का काम किया था।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- 7 एपिसोड में दिखती है अफीम के धंधे की रोचक कहानी, OTT की इस सीरीज को IMDb ने दी 7.7 की रेटिंग
आईएमडीबी पर शो को मिली इतनी रेटिंग
एपिसोड की बात करें, तो इसके पहले और दूसरे सीजन में 13-13 एपिसोड आए थे। वहीं, शो के चौथे सीजन को 15 में 15 एपिसोड देखने को मिले थे। ऑनलाइन रेटिंग प्लेटफॉर्म आईएमडीबी पर इस शो को आज के समय की पॉपुलर वेब सीरीज से ज्यादा रेटिंग मिली थी। 80 के दशक के इस हिट शो को 10 में से 9.4 की रेटिंग मिली।
Photo Credit- IMDb
अगर आज के समय की सीरीज के हिसाब से देखें, तो ज्यादातर वेब सीरीज को 8.5 से लेकर 9.0 के बीच में रेटिंग मिलती है। इस हिसाब से दूरदर्शन का यह पुराना टीवी अन्य तमाम पॉपुलर सीरीज पर भारी पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।