Special Ops 2 Teaser: एक्शन पैक्ड सीरीज के साथ लौटे Kay Kay Menon, करण टैकर से हटा नहीं पाएंगे नजरें
‘स्पेशल ऑप्स 2’ सीरीज का टीजर रिलीज हो चुका है। इस सीरीज के जरिए केके मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह के तौर पर वापसी करेंग और आतंकवाद का सफाया करते नजर आएंगे। अबकी बार इस सीजन में चर्चित एक्टर प्रकाश राज की भी एंट्री हुई है। फिलहाल इस सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कोई खास जानकारी नहीं आई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नीरज पांडे की एक्शन थ्रिलर,स्पेशल ऑप्स (Special Ops) एक नए सीजन के साथ वापस आ गई है। फैंस इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। चूंकि यह सीरीज पांच साल के लंबे अंतराल के बाद वापस आई है, इसलिए फैंस ज्यादा क्रेजी हो रहे हैं।
हिम्मत सिंह बनकर लौटे के के मेनन
इस बार और भी ज्यादा एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा। के के मेनन सीरीज में 'हिम्मत सिंह' के किरदार से वापसी करेंगे। शो के निर्माताओं ने नए सीजन का टीजर पहले ही जारी कर दिया है, जिसे देखकर आप दीवाने जरूर हो जाएंगे।
क्या होगी सीरीज की कहानी?
स्पेशल ऑप्स सीजन एक में हिम्मत सिंह की कहानी दिखाई गई है, जो रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का सदस्य है। उसे भारत की प्रभावशाली खुफिया सेवाओं के लिए जाना जाता है। हिम्मत सिंह ने पहले सीजन में देश में कई आतंकी हमलों का नेतृत्व करने वाले आतंकवादी समूह के प्रमुख का पता लगाने के लिए पांच एजेंटों की एक टीम बनाई थी। हालांकि, हमें टीजर में इतना समझ नहीं आया कि इसकी कहानी क्या होगी। लेकिन एक हिंट ये जरूर मिला है कि स्पेशल ऑप्स 2 में बहुत अधिक गहन स्टोरी होने वाली है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि निर्माताओं ने शो की सटीक रिलीज की तारीख का खुलासा नहीं किया है, यह शो की रिलीज के पिछले पैटर्न के आधार पर एक महीने के भीतर रिलीज हो सकता है।
कहां-कहां हुई सीरीज की शूटिंग?
नीरज पांडे ने साल 2019 में स्पेशल ऑप्स सीजन 1 पर काम करना शुरू किया था। इसकी शूटिंग भारत, तुर्की, जॉर्डन, यूएई और अजरबैजान में कई स्थानों पर की गई है। इसे प्रशंसकों और आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। नए सीजन के टीजर में हमने के के मेनन, विनय पाठक, करण टैकर, सैयामी खेर और अन्य को अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए देखा। साथ ही, प्रकाश राज, ताहिर राज भसीन, तोता रॉय चौधरी और रेवती ने आगामी सीजन में और अधिक उम्मीदें जगा दी हैं।
फैंस ने जाहिर की खुशी
वहीं फैंस भी इसके लिए काफी एक्साइटेड नजर आए। एक यूजर ने लिखा,"पूरी एक्शन और परफॉरमेंस से भरपूर सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। पूरी टीम को शुभकामनाएं।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मेरे अब तक के सबसे पसंदीदा लेखक। मैं आपका काम बार-बार देख सकता हूं और प्यार और सम्मान करता हूं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।