Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 3 एपिसोड के साथ हो गई सुपरहिट, 7 भाषाओं में धूम मचाने वाली ये सीरीज बनी 2025 की सबसे बड़ी हिट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 31 May 2025 01:55 PM (IST)

    29 मई 2025 को ओटीटी पर रिलीज हुई 3 एपिसोड की धमाकेदार वेब सीरीज ने अपनी शानदार कहानी से तहलका मचा दिया है। यह सीरीज इतनी जबरदस्त है कि यह आपके दिलो-दिमाग पर गहरी छाप छोड़ेगी जिसे आप लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    ओटीटी पर छाई 2025 की बेस्ट सीरीज (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Best Series Trending On OTT: हाल ही में जियो हॉटस्टार पर कई शानदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुईं हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। इनमें से एक ऐसी वेब सीरीज है, जो 29 मई 2025 को रिलीज हुई थी और अपनी धमाकेदार कहानी और शानदार कास्ट के दम पर ओटीटी पर छा गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सीरीज न सिर्फ हिंदी में, बल्कि 7 भाषाओं में नंबर 1 ट्रेंड कर रही है और IMDb पर इसे जबरदस्त रेटिंग मिली है। अगर आप इस वीकेंड कुछ रोमांचक देखना चाहते हैं, तो यह सीरीज आपके लिए परफेक्ट है।

    सीरीज ने मचाया तहलका

    जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस सीरीज ने आते ही दर्शकों को दीवाना बना दिया। इसका नाम है क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर। यह क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन है, जो केवल 3 एपिसोड में ही अपनी गहरी छाप छोड़ गया। रिलीज के कुछ ही घंटों में यह टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई। इसकी कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंस इतनी दमदार है कि आप इसे लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा, तो यह एक शानदार मौका है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- The Royals: बड़ौदा की महारानी ने ईशान खट्टर-भूमि के शो को बताया गलत, कहा- 'राजघरानों की नकारात्मक छवि दिखाई गई'

    कहानी और स्टारकास्ट

    क्रिमिनल जस्टिस 4 में पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वकील माधव मिश्रा के किरदार में नजर आए हैं, जो हर सीजन में नई कहानी के साथ दर्शकों को बांधे रखते हैं। इस बार उनके साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद और खुशी भारद्वाज जैसे शानदार कलाकार हैं। कहानी एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें डॉक्टर राज नागपाल (मोहम्मद जीशान अय्यूब) अपनी पत्नी अंजू (सुरवीन चावला) से अलग रहता है, लेकिन तलाक नहीं हुआ है।

    Photo Credit- Instagram

    राज का नर्स रोशनी (आशा नेगी) के साथ अफेयर चल रहा है, जिसकी घर में हत्या हो जाती है। मामला कोर्ट तक जाता है, जहां माधव मिश्रा राज का केस लड़ते हैं। लेकिन असली कातिल कौन है, यह रहस्य अब तक अनसुलझा है। रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी यह सीरीज अपने सस्पेंस, ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट के लिए खूब तारीफ बटोर रही है। यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और मराठी में अवेलेबल है।

    ये भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो तक... OTT पर मनोरंजन की बहार लेकर आईं ये नई फिल्में-सीरीज

    comedy show banner
    comedy show banner