The Royals: बड़ौदा की महारानी ने ईशान खट्टर-भूमि के शो को बताया गलत, कहा- 'राजघरानों की नकारात्मक छवि दिखाई गई'
कुछ समय पहले ओटीटी पर ईशान खट्टर स्टारर वेब सीरीज द रॉयल्स को रिलीज किया गया जिसमें राजपूतों की एक अनोखी कहानी को दिखाया गया है। कुछ समय पहले मेकर्स ने अनाउंसमेंट की कि वो बहुत जल्द इसका दूसरा सीजन लाने के बारे में प्लान कर रहे हैं। वहीं अब बड़ौदा की महारानी ने सीरीज की कहानी और चित्रण पर अफसोस जताया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर स्टारर सीरज ‘द रॉयल्स’ (The Royals) का प्रीमियर 9 मई को नेटफ्लिक्स पर हुआ था। प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित इस सीरीज को रिलीज़ होने पर आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। कुछ लोगों को ईशान और भूमि का केमिस्ट्री पसंद नहीं आई तो कुछ को स्टोरीलाइन में ही दम कम लगा।
बड़ौदा की रानी ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट
कुछ दिनों पहले, शो के निर्माताओं ने द रॉयल्स के दूसरे सीजन की घोषणा की। अब,बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने शो देखने के बाद अपने विचार शेयर किए हैं। उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि शाही परिवार की महिलाओं को कैसे पेश किया गया, और भारत में राजघरानों के इतिहास और योगदान को गलत तरीके से दिखाया गया।
यह भी पढ़ें: 'तमीज कहां गई...', Janhvi Kapoor और विशाल जेठवा ने किया Ishaan Khatter को इग्नोर, नाराज लोगों ने सुनाई खरीखोटी
राजघराने के चित्रण पर जताया अफसोस
बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा, जिसकी हेडलाइन थी, “द रॉयल इग्नोर।” शो के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा, "कोई भी कल्पना कर सकता है कि भारत के राजघराने, एक ऐसा समुदाय जिसके बारे में बहुत कुछ लिखा गया है, जिसकी तस्वीरें खींची गई हैं, उसकी जीवनी लिखी गई है और आज राजनीति और हॉस्पिटेलिटी से लेकर मैग्जीन कवर तक के क्षेत्रों में उसका अच्छा स्थान है, उसके पास द रॉयल्स में दिखाए गए किरदार की तरह ऑन-स्क्रीन चित्रण में बने रहने का बेहतर मौका होगा। अफसोस, ऐसा नहीं हुआ और 1947 से यही हमारी किस्मत है।"
राजा को हमेशा नशा करने वाला दिखाया
उन्होंने आलोचना की कि कैसे भारत की आजादी के बाद राजनीतिक प्रचार ने राजघरानों की नकारात्मक छवि बनाई। राजाओं को ‘व्हिस्की में डूबा हुआ’ और रानियों को ‘शिफॉन और मोतियों’ में छुपी और मैटेरियलिस्टिक इमेज के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा कि यह चित्रण आज भी भारतीय राजघरानों को गलत तरीके से परिभाषित करता है। उन्होंने बताया कि वैसे तो आज भारत में अधिकांश राजपरिवारों की समाज में कोई भूमिका नहीं है, कोई विशेषाधिकार या आधिकारिक उपाधि नहीं है, फिर भी वे अपनी मातृभूमि में प्रासंगिक और सम्मानित बने हुए हैं तथा उन्हें उत्सवों में शामिल किया जाता है।
कौन- कौन से कलाकार आए नजर
द रॉयल्स में भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर, जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, विहान सामत, डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार नजर आए। कहानी एक आधुनिक भारतीय शाही परिवार पर केंद्रित है जो वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहा है एक एजेंसी इनके साथ सहयोग करने को राजी होती है जिसके बाद पूरा समीकरण बदल जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।