Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Royals 2: अभी बाकी है द रॉयल्स के राजपूतों की कहानी, सीजन 2 पर Netflix ने लगाई मुहर

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:42 AM (IST)

    The Royals Season 2 कुछ समय पहले ओटीटी पर ईशान खट्टर स्टारर वेब सीरीज द रॉयल्स को रिलीज किया गया जिसमें राजपूतों की एक अनोखी कहानी को दिखाया गया है। अब मेकर्स की तरफ से इसके सीजन 2 पर मुहर लगा दी गई है जिसका एलान ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने किया है।

    Hero Image
    जल्द आएगा द रॉयल्स का सीजन 2 (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर बीती 9 मई को ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की मल्टी स्टारर वेब सीरीज द रॉयल्स को रिलीज किया गया। इस सीरीज में राजपूतों की रंगीन लाइफस्टाइल और फैमिली ड्रामा की कहानी को दिखाया गया, जिसे शायद आपने पहले कभी किसी फिल्म या सीरीज में देखा होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस वेब सीरीज को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इस बीच अब मेकर्स की तरफ से द रॉयल्स के सीजन 2 (The Royals Season2 ) का एलान कर दिया गया है, जो आने वाले समय में दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ नजर आएगा। 

    द रॉयल्स का सीजन 2 कन्फर्म

    राजपूतों को लेकर लंबे समय से हिंदी सिनेमा में फिल्में बनती आ रही हैं। ज्यादातर मूवीज में राजा-महाराजाओं की विरासत को शान औ शोकत के साथ दिखाया जाता है। लेकिन एक सच्चाई ये भी होती है कि इनके परिवार में कुछ सदस्य ऐसे भी होते हैं, जो दौलत के नशे में चूर रहते हैं। पर्दे पर कुछ इस तरह से इन्हें पेश किया जाता है। ऐसा ही कुछ आपको ईशान खट्टर की 8 एपिसोड वाली वेब सीरीज द रॉयल्स में देखने को मिलता है। 

    ये भी पढ़ें- The Royals Review: महाराजा के नाम पर मेकर्स का तमाशा, द रॉयल देखते ही बोलेंगे Zeenat Aman के साथ ये क्यों किया?

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    लेकिन इसमें कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स के मौजूद हैं, जो द रॉयल्स को रोमांचक बनाते हैं। नोरा फतेही और भूमि पेडनेकर के ग्लैमर्स का तड़का भी इस सीरीज में मौजूद है। सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता को मद्देनजर रखते हुए अब नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से द रॉयल्स सीजन 2 की पुष्टि कर दी गई है। वेब सीरीज के अगले सीजन का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिस पर लिख है कि जल्द आ रहा है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस अनाउंसमेंट के बाद द रॉयल्स के चाहने वालों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है और उनको भविष्य में इस सीरीज का एक बेहतरीन सीजन देखने को मिलेगा। हालांकि, इसकी स्टार कास्ट में कुछ बदलाव होगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा। 

    आईएमडीबी से नहीं मिली खास रेटिंग

    अक्सर देखा जाता है कि किसी फिल्म या वेब सीरीज के अगले सीजन का एलान उसके पहले सीजन की सफलता के आधार पर की जाती है। लेकिन द रॉयल्स के मामले में ऐसा नहीं है, ईशान की इस सीरीज के पॉजिटिव रिव्यू 50-50 के हिसाब से रहे और इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी (IMDB) की तरफ से इसे महज 4.1 की रेटिंग मिली है। 

    ये भी पढ़ें- The Royals देख ली तो बिल्कुल भी मिस न करें Ishaan Khatter की ये फिल्में-सीरीज, विदेशों में भी मचाया है हुड़दंग