Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Royals सीरीज में द‍िखी जयपुर के शाही महलों की झलक, खूबसूरती देखने के ल‍िए जरूर करें व‍िज‍िट

    Updated: Sun, 25 May 2025 06:49 PM (IST)

    नेटफ्लिक्स पर र‍िलीज हुई द रॉयल्स सीरीज में रोमांस और शाही अंदाज देखने को म‍िलता है। इसकी शूट‍िंग राजस्‍थान के शाही महलों में हुई है। ये सभी जगहें अपनी भव्‍यता और शाही अंदाज के ल‍िए जाने जाते हैं ज‍िन्‍हें द रॉयल्स सीरीज ने द‍िखाया है। आपको भी एक बार जरूर व‍िज‍िट करना चाह‍िए।

    Hero Image
    जयपुर में एक बार इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने। (Image Credit- Netflix/Jaipur Tourism)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दि‍ल्‍ली। 9 मई काे Netflix पर र‍िलीज हुई The Royals सीरीज में आप रोमांस और शाही लुक दोनों देख सकते हैं। इस सीरीज का हर फ्रेम आपको रॉयल्‍टी का एहसास द‍िलाता है। इस सीरीज में कुल आठ एप‍िसोड हैं। इसमें मुख्‍य क‍िरदार में एक्‍टर ईशान खट्टर और एक्‍ट्रेस भूम‍ि पेडनेकर और नोरा फतेही हैं। इस सीरीज की आधे से ज्‍यादा शूट‍िंग राजस्‍थान के शाही महलों में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द रॉयल्स सीरीज को अगर कुछ अलग बनाती है तो वो है इसकी शूट‍िंग लोकेशन। शो में दिखाए गए महल, किले और विरासत वाले घर न केवल आंखों को लुभाने वाले हैं, बल्कि आपको शाही अनुभव भी कराते हैं। इस सीरीज में प‍िंक स‍िटी जयपुर से लेकर मुंडोता फोर्ट तक के लोकेशन आपको देखने को म‍िलेंगे। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको राजस्‍थान के उन जगहाें से रूबरू करवाने जा रहे हैं जहां द रॉयल्स सीरीज के सीन फ‍िल्‍माए गए हैं। आपको भी एक बार जरूर यहां व‍िज‍िट करना चाह‍िए। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    सि‍टी पैलेस

    ये पैलेस जयपुर में स्‍थ‍ित है। जयपुर को प‍िंक स‍िटी के नाम से जाना जाता है। इस पैलेस को 1729 से लेकर 1732 के बीच हुआ था। ज‍िसे महाराजा संवाई स‍िंह ने बनवाया था। ये एक ऐसा ऐत‍िहासि‍क पैलेस है जहां आज भी रॉयल फ‍ैमि‍लीज रहती हैं। इस पैलेस के अंदर हर दीवारें, हर आंगन, गेट से लेकर हर गल‍ियारा तक, एक अलग कहानी कहता है। इस महल की सबसे खास जगहों में से एक है प्रीतम निवास चौक। यहां चार रंग-बिरंगे दरवाजे देखने को म‍िलेंगे जो हर मौसम का प्रतीक माने जाते हैं।

    अलीला फोर्ट

    राजस्थान के एक छोटे से गांव बिशनगढ़ में बसा ये फोर्ट काफी शांत है। इसके पीछे की कहानी 230 साल पुरानी है। बाहर से तो द‍िखने में ये फोर्ट एकदम संकरी है लेक‍िन अंदर जाने पर आपको मनमोहर नजारा देखने को म‍िलता है। जयपुरी संगमरमर से बनी जमीनें इसे शाही बनाती हैं। आप यहां कुछ भी बोलेंगे तो आपकी आवाज गूंज जाएगी।

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में भी लें गोवा का मजा, खूबसूरती ऐसी क‍ि भूल जाएंंगे अंडमान और मालदीव के Beach

    मुंडोता फोर्ट और पैलेस

    ये फोर्ट और पैलेस जयपुर से कुछ दूरी पर अरावली की पहाड़ियों में बसा हुआ है। यहां आकर आपको शांति का एहसास होगा। बताया जाता है कि‍ ये क‍िला लगभग 450 साल पुराना है। आप दूरी से भी इसे देख सकते हैं।

    शिव विलास रिजॉर्ट

    शिव विलास जयपुर के आउटर एर‍िया में है। इसे एक महल की तरह ड‍िजाइन क‍िया गया है। सफेद संगमरमर, ऊंचे गुंबद और लंबे प‍िलर्स इसे रॉयल लुक देते हैं। यहां आपको क्रिस्टल झूमर, सोने से सजे फर्नीचर देखने काे म‍िलेंगे।

    य‍ह भी पढ़ें: ज‍ितना खूबसूरत ताज, उससे कहीं ज्‍यादा रोचक है Diana Bench की कहानी; जहां हर दिल चाहता है एक तस्वीर