Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में भी लें गोवा का मजा, खूबसूरती ऐसी क‍ि भूल जाएंंगे अंडमान और मालदीव के Beach

    Updated: Sun, 25 May 2025 12:23 PM (IST)

    उत्तराखंड के ऋषिकेश में अब गोवा के बीच का आनंद लीजिये। राम झूला के पास गंगा किनारे स्थित यह बीच आपको गोवा जैसा अनुभव कराएगा। यहां सफेद रेत और गंगा की लहरें आपको सुकून देंगी। वीक डेज में यहां पिकनिक मनाने और फोटोशूट कराने के लिए भी जा सकते हैं।

    Hero Image
    ऋषिकेश में भी मौजूद है गोवा बीच (Image Credit- Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। उत्तराखंड की गोद में बसा ऋषिकेश बेहद सुंदर जगह है। इसे योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है। हर साल यहां लाखाें देसी-व‍िदेशी पर्यटक घूमने के ल‍िए आते हैं। यहां पर आपको मानसि‍क शांत‍ि म‍िलती हैं। आप जब गंगा क‍िनारे बैठते हैं और उसकी लहरों को देखते हैं तो आपको एक अलग ही सुकून म‍िलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी के मौसम में हर कोई घूमने जाता है। क‍िसी को पहाड़ों पर जाना पसंद होता है तो कोई बीच पर क्वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड करने जाता है। इन द‍िनों गर्मी की छुट्ट‍ियां भी चल रहीं हैं। ऐसे में अगर आप पहाड़ और बीच दोनों का मजा लेना चाह‍ते हैं तो आपके ल‍िए ऋषिकेश एक बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। वैसे ताे बीच के ल‍िए गोवा सबकी पसंद होती है लेकिन आपको बता दें क‍ि ऋषिकेश में भी गोवा बीच है।

    ये जगह आपको पूरी वाइब गोवा जैसी देती है। यहां पर्यटकों की जबरदस्‍त भीड़ लगती है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि ऋषिकेश में गोवा बीच कहां है? आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    ऋषिकेश में भी है गोवा बीच

    बीच का मजा लेने के ल‍िए अब आपको गोवा या अंडमान जाने की जरूरत नहीं है। ऋषिकेश में भी एक गोवा बीच है। आप यहां पर अपने दोस्तों, फैमिली या फ‍िर पार्टनर के साथ टाइम स्‍पेंड कर सकते हैं। गोवा बीच राम झूला के पास गंगा किनारे है। शिवानंद आश्रम की ओर जाते हुए रास्‍ते में ही आपको गोवा बीच मिल जाएगा। आप यहां क्‍वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड कर सकते हैं। सफेद रेत और गंगा की लहरें आपको सुकून पहुंचाएंगी।

    वीक डेज में बनाएं प्‍लान

    अक्‍सर लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए भी आते हैं। आप यहां फोटोशूट भी करा सकते हैं। वहीं अगर आपको भूख लगे ताे खाने के भी कई ऑप्‍शन यहां म‍िल जाएंगे। यहां आसपास कई कैफेज हैं। अगर आप यहां जाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं ताे कोशि‍श करें क‍ि वीक डेज में ही जाएं क्‍योंक‍ि वीकेंड्स पर यहां जबरदस्‍त भीड़ देखने को म‍िलती है। यहां एंजॉय करने के ल‍िए सुबह और शाम का समय बेस्‍ट होगा।

    यह भी पढ़ें: चले आइए उत्‍तराखंड के ऋषिकेश में, कम बजट में घूमें इन स्थानों पर; जो कर देंगे आपको रोमांचित

    यहां पर भी कर सकते हैं एंजॉय

    ऋषिकेश में गोवा बीच के अलावा और भी कई बीच हैं। इनमें नीम बीच, कौड़‍ियाला बीच, शिवपुरी बीच, मिनी बीच, गंगा बीच, लक्ष्‍मण झूला बीच, सच्‍चा धाम बीच, ऋषिकेश बीच जैसे कई बीच शामिल हैं।

    कैसे पहुंचें ऋषिकेश

    ऋषिकेश का सबसे पास एयरपोर्ट देहरादून जौलीग्रांट है। यहां से ऋषिकेश की दूरी करीब 21 किलोमीटर है। आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी से ऋषिकेश जा सकते हैं। इसके अलावा हरिद्वार रेलवे स्टेशन भी बेस्‍ट हो सकता है। यहां से ऋषिकेश करीब 26 किलोमीटर दूर है। आप बस से भी जा सकते हैं।

    य‍ह भी पढ़ें: गोवा को भूल जाइए और ऋषिकेश आइए, यहां भी हैं कई बीच, मानसून के बाद कर सकते हैं टूर प्लान

    comedy show banner