The Royals देख ली तो बिल्कुल भी मिस न करें Ishaan Khatter की ये फिल्में-सीरीज, विदेशों में भी मचाया है हुड़दंग
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी सफलता का झंडा लहराया है। इन दिनों वह द रॉयल्स (The Royals) में नजर आ रहे हैं। अगर आपको ईशान खट्टर की ये सीरीज पसंद आई है तो आपको उनकी टॉप 5 बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म्स और सीरीज जरूर देखनी चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) सिर्फ 10 साल के थे, जब उन्होंने अभिनय शुरू किया था। उन्होंने अपने सौतेले भाई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से डेब्यू किया था। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने देश-विदेश में अपने अभिनय का लोहा मनवाया और कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किया।
इन दिनों ईशान खट्टर एक लेटेस्ट वेब सीरीज द रॉयल्स (The Royals) में नजर आ रहे हैं। भूमि पेडनेकर के साथ नेटफ्लिक्स रिलीज सीरीज में उनका एकदम अलग अवतार देखने को मिला और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता है। भले ही इसे IMDb की तरफ से सिर्फ 3.2 रेटिंग मिली हो, लेकिन ईशान की अदाकारी लोगों को पसंद आई है।
अगर आपको भी द रॉयल्स पसंद आई है तो हम आपको ईशान की बेहतरीन परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं जो आप ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं।
बियॉन्ड द क्लाउड्स (Beyond The Clouds)
बतौर लीड एक्टर ईशान खट्टर की पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स थी जिसे ईरानियन फिल्ममेकर माजिद मजीदी ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था।
OTT - ZEE5
यह भी पढ़ें-
अ सूटेबल ब्वॉय (A Suitable Boy)
मीरा नायर और शिमित आमिन की ब्रिटिश टीवी सीरीज ए सूटेबल ब्वॉय अब तक की बेहतरीन सीरीज में से एक है जिसे IMDb पर 6.2 रेटिंग मिली है। इस सीरीज में ईशान खट्टर ने मान का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।
OTT - Netflix
यह भी पढ़ें- Ishaan Khatter फिल्मों में निभाने चाहते हैं पौराणिक भूमिकाएं, बोले- 'इनके साथ जिम्मेदारी भी...'
द परफेक्ट कपल (The Perfect Couple)
ब्रिटिश सीरीज के साथ-साथ ईशान खट्टर ने अमेरिकन मिनी सीरीज द परफेक्ट कपल में काम किया था। 2024 में आई इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था। इसमें ईशान ने शूटर दिवाल का किरदार निभाया था।
OTT - Netflix
धड़क (Dhadak)
शशांक खैतान के निर्देशन में बनी फिल्म धड़क ईशान खट्टर की पहली कमर्शियल फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। जाह्नवी कपूर ने फिल्म से डेब्यू किया था और दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया था।
OTT - Amazon Prime Video
पिप्पा (Pippa)
2023 में आई फिल्म पिप्पा बलराम सिंह मेहता की बायोपिक थी जिसमें ईशान खट्टर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में ईशान की भूमिका को खूब सराहा गया था।
OTT - Amazon Prime Video
यह भी पढ़ें- मां के साथ एक छोटे से घर में रहते हुए Ishaan Khatter ने गुजारे 10 साल, बोले - मुझे वो पिंजरे जैसा लगता था
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।