Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'तमीज कहां गई...', Janhvi Kapoor और विशाल जेठवा ने किया Ishaan Khatter को इग्नोर, नाराज लोगों ने सुनाई खरीखोटी

    Updated: Thu, 29 May 2025 05:36 PM (IST)

    हाल ही में 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी नई फिल्म होमबाउंड के प्रीमियर के लिए जाह्नवी कपूर विशाल जेठवा और ईशान खट्टर साथ आए। फिल्म के लिए नौ मिनट तक खड़े होकर लोगों ने तालियां बजाईं। अब इस इवेंट से एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीनों एक्टर्स नजर आ रहे हैं। लेकिन जाह्नवी को इसके लिए ट्रोल किया जा रहा है।

    Hero Image
    जाह्नवी कपूर को फैंस ने किया ट्रोल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा हाल ही में अपनी फिल्म होमबाउंड की स्क्रीनिंग के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे। तीनों ने रेड कार्पेट पर वॉक किया और कई इंटरव्यू भी दिए। ऐसे ही एक इंटरव्यू का एक छोटा वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाह्नवी ने किया ईशान खट्टर को इग्नोर

    वीडियो में ईशान खट्टर एक पत्रकार से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि जान्हवी और विशाल ठीक बगल में बैठे हुए हैं। ईशान बहुत ही ध्यान से इंटरव्यू देने में बिजी हैं जबकि जाह्नवी और विशाल आपस में एक-दूसरे के कान में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ईशान एक जगह विशाल का नाम भी लेते हैं लेकिन वो उन्हें इग्नोर कर देते हैं। ईशान के इंटरव्यू को अनदेखा कर रहे हैं, जिसका वे खुद भी हिस्सा थे।

    फैंस ने की दोनों एक्टर्स की आलोचना

    वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स जाह्नवी और विशाल की इस बात पर आलोचना कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि उन्होंने ईशान को इग्नोर किया। कई लोगों का कहना है कि अगर कोई को-एक्टर इंटरव्यू दे रहा हो तो बीच में बातचीत करना अनुचित है। उन्होंने उन पर 'अनप्रोफेशनल' और 'रूड' होने का आरोप लगाया।

    एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा,"ईमानदारी से कहूं तो जब कोई इंटरव्यू दे रहा हो तो दूसरे व्यक्ति में इतना शिष्टाचार होना चाहिए कि वह कानाफूसी न करता रहे, यह बोलने वाले व्यक्ति के प्रति थोड़ा अपमानजनक है।"

    ईशान खट्टर को किया नजरअंदाज?

    एक अन्य यूजर ने लिखा,"यह बहुत अपमानजनक है। ईशान वहां से चले जाओ।" तीसरे ने लिखा, "अब क्या उन्हें हमें एक टीचर की तरह पढ़ाना होगा। 5 मिनट बाद में बातें करना भाई। जिंदगी भर का इंटरव्यू नहीं है।" एक अन्य ने लिखा- इनकी तमीज कहां गई? ये वाकई में बहुत रूड है।