'तमीज कहां गई...', Janhvi Kapoor और विशाल जेठवा ने किया Ishaan Khatter को इग्नोर, नाराज लोगों ने सुनाई खरीखोटी
हाल ही में 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी नई फिल्म होमबाउंड के प्रीमियर के लिए जाह्नवी कपूर विशाल जेठवा और ईशान खट्टर साथ आए। फिल्म के लिए नौ मिनट तक खड़े होकर लोगों ने तालियां बजाईं। अब इस इवेंट से एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीनों एक्टर्स नजर आ रहे हैं। लेकिन जाह्नवी को इसके लिए ट्रोल किया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा हाल ही में अपनी फिल्म होमबाउंड की स्क्रीनिंग के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे। तीनों ने रेड कार्पेट पर वॉक किया और कई इंटरव्यू भी दिए। ऐसे ही एक इंटरव्यू का एक छोटा वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है।
जाह्नवी ने किया ईशान खट्टर को इग्नोर
वीडियो में ईशान खट्टर एक पत्रकार से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि जान्हवी और विशाल ठीक बगल में बैठे हुए हैं। ईशान बहुत ही ध्यान से इंटरव्यू देने में बिजी हैं जबकि जाह्नवी और विशाल आपस में एक-दूसरे के कान में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ईशान एक जगह विशाल का नाम भी लेते हैं लेकिन वो उन्हें इग्नोर कर देते हैं। ईशान के इंटरव्यू को अनदेखा कर रहे हैं, जिसका वे खुद भी हिस्सा थे।
Honestly when someone is giving an interview, the other person should have the courtesy to not keep whispering , it’s a bit disrespectful to the person speaking pic.twitter.com/nLHQRltmn1
— ash 🧘♀️ (@ashilikeit) May 28, 2025
फैंस ने की दोनों एक्टर्स की आलोचना
वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स जाह्नवी और विशाल की इस बात पर आलोचना कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि उन्होंने ईशान को इग्नोर किया। कई लोगों का कहना है कि अगर कोई को-एक्टर इंटरव्यू दे रहा हो तो बीच में बातचीत करना अनुचित है। उन्होंने उन पर 'अनप्रोफेशनल' और 'रूड' होने का आरोप लगाया।
एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा,"ईमानदारी से कहूं तो जब कोई इंटरव्यू दे रहा हो तो दूसरे व्यक्ति में इतना शिष्टाचार होना चाहिए कि वह कानाफूसी न करता रहे, यह बोलने वाले व्यक्ति के प्रति थोड़ा अपमानजनक है।"
ईशान खट्टर को किया नजरअंदाज?
एक अन्य यूजर ने लिखा,"यह बहुत अपमानजनक है। ईशान वहां से चले जाओ।" तीसरे ने लिखा, "अब क्या उन्हें हमें एक टीचर की तरह पढ़ाना होगा। 5 मिनट बाद में बातें करना भाई। जिंदगी भर का इंटरव्यू नहीं है।" एक अन्य ने लिखा- इनकी तमीज कहां गई? ये वाकई में बहुत रूड है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।