Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर 2023 में Most Watch बनी थी ये इंडियन सीरीज, रोमांच से भरपूर है एक-एक एपिसोड

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 03:57 PM (IST)

    OTT Most Watch Series ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर साल एक से बढ़कर एक थ्रिलर रिलीज किया जाता है जो ऑनलाइन मोस्ट वॉच बन जाता है। आज इस लेख में हम आपको 2 साल पहले रिलीज होने वाली ऐसी इंडियन सीरीज की जानकारी देने जा रहे हैं जिसका एक-एक एपिसोड रोमांच से भरपूर था।

    Hero Image
    ओटीटी की मोस्ट वॉच सीरीज (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी कंटेंट के मामले में भारतीय सिनेमा ने ग्लोबल स्तर अपनी धाक जमाई है। फिर चाहें वो बॉलीवुड या फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री, दोनों की तरफ से समय-समय पर एक से बढ़कर एक थ्रिलर ओटीटी पर पेश किए गए हैं। आज इस लेख में हम आपको हिंदी सिनेमा की उस शानदार वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 2 साल पहले ऑनलाइन धूम मचा दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 में इस सीरीज को ओटीटी पर मोस्ट वॉच थ्रिलर के तौर पर भी जाना गया है। इसका एक-एक एपिसोड सस्पेंस और रोमांच से भरा हुआ था। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी वेब सीरीज का जिक्र हो रहा है और ओटीटी पर ये कहां मौजूद हैं। 

    ओटीटी की बेहतरीन सीरीज

    वेब सीरीज का क्रेज इंडिया में काफी देखने को मिलता है। बॉलीवुड की बहुत कम सीरीज ऐसी रही हैं, जो फैंस की फेवरेट बनी हैं। उनमें से एक की चर्चा हम आपसे कर रहे हैं। 2023 में ओटीटी पर रिलीज होने वाली इस सीरीज में कुल एपिसोड 8 और सभी के सभी अपने आप में खास रहे। 

    ये भी पढ़ें- Netflix Upcoming Releases: नेटफ्लिक्स पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का महाडोज, June में रिलीज होंगी ये मूवीज और सीरीज

    सीरीज की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चित्रकारी में मास्टर होता है। एक आर्टिस्ट के तौर पर वह पेंटिंग बनाकर अपना गुजारा करता है। लेकिन उसकी जिंदगी में ट्विस्ट एंड टर्न उस वक्त आता है, जब कर्ज के चलते उसका प्रिटिंग प्रेस बंद होने की कगार पर आ जाता है। कर्जा उतारने के लिए वह नकली नोटों को बनाना शुरू कर देता है और मार्केट में मोटा पैसा कमाने लगता है। हालांकि, उसके सामने बड़ी चुनौती के रूप में एक पुलिस ऑफिसर और गैंगस्टर आ खड़ा होता है। 

    फर्जी नोट बनाने वाला वह शख्स इस मायाजाल से कैसे बचता है, उसके लिए आपको शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज फर्जी सीजन 1 (Farzi Season 1) को देखना पड़ेगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 2023 में इसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया था। शाहिद के अलावा इस सीरीज में विजय सेतुपति, अमोल पालेकर, केके मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा जैसे कलाकार मौजूद हैं। 

    जल्द आएगा फर्जी सीजन 2

    डिजिटल के फेमस क्रिएटर्स राज एंड डीके की जोड़ी फर्जी सीजन 2 (Farzi 2) को लेकर पहले ही आधिकारिक पुष्टि कर चुके हैं। इस सीजन के दूसरे सीजन को देखने को लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। माना जा रहा है कि अगले साल फर्जी 2 को ऑनलाइन रिलीज किया जा सकता है। 

    ये भी पढ़ें- 2 घंटे 17 मिनट की साउथ थ्रिलर में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, OTT पर यहां देखें विक्रम की ये धांसू मूवी