Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix Upcoming Releases: नेटफ्लिक्स पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का महाडोज, June में रिलीज होंगी ये मूवीज और सीरीज

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 02:00 PM (IST)

    Netflix June Releases फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स फैंस को भरपूर मनोरंजन देने के लिए जाना जाता है। हर महीने नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज मूवीज और शोज की लिस्ट जारी की जाती है। जून 2025 के लिए भी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से लेटेस्ट सूची जारी की गई है जो इस प्रकार है।

    Hero Image
    नेटफ्लिक्स पर आने वाले थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हर महीने अपकमिंग मोस्ट अवेटेड थ्रिलर की रिलीज लिस्ट को जारी किया जाता है। जिसमें लेटेस्ट मूवीज, वेब सीरीज, शोज और डॉक्युमेंट्री के नाम शामिल रहते हैं। जून 2025 के लिए भी नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से लेटेस्ट लिस्ट को जारी किया गया है,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो ये बताने के लिए काफी है कि इस महीने नेटफ्लिक्स पर मनोरंजन का महासंग्राम देखने को मिलेगा। आइए इस लेख में जानते हैं कि जून में कौन-कौन से अपकमिंग थ्रिलर आने वाले हैं। 

    नेटफ्लिक्स पर जून में आएंगी ये मूवीज

    ओटीटी के बढ़ते ट्रेंड में अब सिनेप्रेमियों को ऑनलाइन मूवीज देखना काफी रास आता है। इस आधार पर हम आपको जून के इस महीने में नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्मों की लिस्ट बताने जा रहे हैं- 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ये भी पढ़ें- Stranger Things 5: आखिरी लड़ाई के लिए हॉकिंस में लौटेंगे हीरोज, दर्शकों के लिए मेकर्स ने रखा रिलीज में स्पेशल ट्विस्ट

    • मिशन इंपॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल- 1 जून

    • वन ऑफ देम डेयस- 4 जून

    • के. ओ.- 6 जून

    • टायलर पैरी स्ट्रॉ- 6 जून

    • आर टाइम्स- 11 जून

    • चीयर्स टू लाइफ- 11 जून

    • फॉरगेटिंग साराह मार्शल- 13 जून

    नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज लिस्ट

    फिल्मों के अलावा नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज भी इस जून अपना कमाल दिखाती हुईं नजर आएंगी। जिनके नाम इस प्रकार हैं-

    • राणा नायडू सीजन 2- 13 जून

    • टू हॉट टू हैंडल- 13 जून

    • क्राइम पेट्रोल- 14-15 जून

    • सीआईडी सीजन 2- 14 जून

    • द रॉकी सीजन 1- 15 जून

    • स्क्विड गेम्स सीजन 3- 27 जून

    शोज और डाक्युमेंट्री 

    वेब सीरीज और फिल्मों के अलावा ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर सिनेप्रेमी डाक्युमेंट्री और शोज देखने का पसंद करते हैं। जून में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये शो आने वाले हैं। 

    • ट्रेन ब्रेक- 10 जून (डॉक्युमेंट्री)

    • टाइटन द ऑसियन गेट डिजास्टर- 11 जून (डॉक्युमेंट्री)

    • द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3- 27 जून (शो)

    इस तरह से ये वो अपकमिंग थ्रिलर हैं, जो जून 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि राणा नायडू सीजन 2 और कोरियन ड्रामा स्क्विड गेम्स सीजन 3 का इंडियन ऑडियंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है। 

    ये भी पढ़ें- Black Warrant 2: तिहाड़ जेल की नई इनसाइड स्टोरी लेकर लौटेगी ब्लैक वारंट, सीजन 2 का हुआ एलान