Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए सीजन के साथ वापस लौट रहे Netflix के ये पॉपुलर शोज, क्या आपका फेवरेट है इस लिस्ट में?

    नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर कई लोकप्रिय इंडियन सीरीज की वापसी की घोषणा की है। इस खबर के बाद से व्यूअर्स अपना फेवरेट शो देखने के लिए फिर से उत्साहित हो गए हैं। वापसी करने वाली सीरीज में मिसमैच्ड मामला लीगल है ब्लैक वारंट और द रॉयल्स शामिल हैं। इन शोज ने अपनी अनूठी कहानी से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 28 May 2025 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    नेटफ्लिक्स के आने वाले शोज ड्रामा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स इंडिया ने काफी समय बाद नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज की वापसी अनाउंस की है। रॉयल्स से लेकर मिसमैच्ड तक कई ऐसी सीरीज आई जिन्होंने ऑडियंस को बहुत अच्छा एक्सपीरियंस दिया।

    द रॉयल्स सीजन 2 (The Royals Season 2)

    ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर स्टारर सीरीज को काफी ज्यादा तारीफ मिली। रंगिता प्रितिश नंदी के द्वारा गढ़ी द रॉयल्स की कहानी राजपूतों और महाराजाओं की कहानी है। इसकी सफलता को देखते हुए जल्द ही दूसरा सीजन लाने की बात चल रही है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में फिल्म निर्माता ने कहा,"यह स्पष्ट है कि शो अपनी रोमांटिक कॉमेडी के साथ आगे आएगा। इसके साथ ही नए राजघरानों, उनके दिलचस्प किस्से आंतरिक दुनियाओं की कहानी दर्शाएगी।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: एक साल में 25 ब्लॉकबस्टर का अनोखा रिकॉर्ड, इस सुपरस्टार से रजीनकांत-शाह रुख खान भी पीछे

    ब्लैक वारेंट सीजन 2 (Black Warrant Season 2)

    विक्रमादित्य मोटवानी का शो ब्लैक वारंट, को आपार सफलता मिली। सीरीज जल्द ही दूसरे सीजन के साथ भी वापसी करेगी। सीरीज के साथ जहान कपूर,जेलर सुनील कुमार गुप्ता के रूप में वापसी करेंगे। निर्माताओं ने अभी तक ब्लैक वारंट सीजन 2 की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।

    मामला लीगल है सीजन 2 (Mamla Legal Hai Season 2)

    मामला लीगल है ने अपने दिलचस्प और हास्यपूर्ण स्टोरीलाइन से लोगों का दिल जीत लिया था। यह जल्द ही नए सीजन के साथ वापसी करेगा। नेटफ्लिक्स इंडिया ने सेट से कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिन्हें देखकर ये पता चल रहा कि इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। कुशा कपिला भी दूसरे सीजन में शामिल हो गई हैं।

    मिसमैच्ड सीजन 4 (Mismatched Season 4)

    मिसमैच्ड नेटफ्लिक्स इंडिया के सबसे लोकप्रिय रोमांटिक शो में से एक है। इसका चौथा सीजन इसका अंतिम अध्याय होगा। इस सीरीज में प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ नजर आए जिन्होंने डिंपल और ऋषि की भूमिका निभाई।

    यह भी पढ़ें: OTT फिल्म में मौजूद सड़क पर गलत यू टर्न और मौत के खेल की कहानी, 2 घंटे 8 मिनट का थ्रिलर कंपा देगा रूह