एक साल में 25 ब्लॉकबस्टर का अनोखा रिकॉर्ड, इस सुपरस्टार से रजीनकांत-शाह रुख खान भी पीछे
साउथ सिनेमा का लोकप्रियता हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। आज हम आपको मलयालम सिनेमा के ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने साल में 34 फिल्में की जिसमें 25 ब्लॉकबस्टर निकलीं। ऐसा कर के अभिनेता ने रजनीकांत चिरंजीवी राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे दिग्गज सितारों को पीछे छोड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई सितारे अपनी शानदार एक्टिंग और मेहनत से फैंस का दिल जीतते हैं। अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं। लेकिन आज हम एक ऐसे सुपरस्टार की बात करेंगे, जिसने अपने करियर में ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। इस सुपरस्टार ने एक साल में 34 फिल्में कीं, जिनमें से 25 सुपरहिट रहीं, और हर 15 दिन में उनकी एक नई फिल्म रिलीज होती थी।
बॉलीवुड सितारों को दी टक्कर
मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने हमेशा अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी फिल्में कई बार बॉलीवुड के बड़े सितारों को टक्कर दे चुकी हैं। इस साल सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज हुई, लेकिन यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। वहीं, उसी समय रिलीज हुई मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों से खूब प्यार बटोरा। मोहनलाल की यह फिल्म समीक्षकों को भी खूब पसंद आई।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Thudarum की सफलता के बीच Mohanlal ने पूरी की Hridayapoorvam की शूटिंग, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
1986 में बनाया था रिकॉर्ड
मोहनलाल की लोकप्रियता का अंदाजा उनके चार दशक लंबे करियर से लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। लेकिन उनका सबसे बड़ा रिकॉर्ड 1986 का है। उस साल उन्होंने 34 फिल्में कीं, जिनमें से 25 ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। हर 15 दिन में उनकी एक फिल्म सिनेमाघरों में आती थी, जो उस समय एक अनोखा कीर्तिमान था। यह रिकॉर्ड आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक मिसाल है।
Photo Credit- X
एक्टिंग के साथ करते हैं कई काम
मोहनलाल सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक निर्माता, निर्देशक, डिस्ट्रीब्यूटर, प्लेबैक सिंगर और बिजनेसमैन भी हैं। उनकी प्रतिभा को भारत सरकार ने भी सराहा और उन्हें पद्मश्री व पद्म भूषण जैसे बड़े सम्मानों से नवाजा। आज भी मोहनलाल इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और अपनी नई फिल्मों के साथ जल्द ही दर्शकों के सामने होंगे। उनकी मेहनत और लगन आज के कलाकारों के लिए प्रेरणा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।