Thudarum की सफलता के बीच Mohanlal ने पूरी की Hridayapoorvam की शूटिंग, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) इस समय थुडारम की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस बीच अभिनेता ने फैंस बड़ा सरप्राइज दे दिया है। एक्टर ने इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म Hridayapoorvam की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म का रिलीज डेट के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hridayapoorvam Shooting: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हृदयपूर्वम' की शूटिंग आखिरकार पूरी हो गई है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर सत्यन अंथिक्कड़ ने किया है। मोहनलाल ने इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है और पैक-अप की जानकारी दी है।
18वीं साझेदारी में तैयार हुई 'हृदयपूर्वम'
'हृदयपूर्वम' मोहनलाल और सत्यन अंथिक्कड़ का 18वा कोलैबोरेश है। इससे पहले दोनों 'एन्नुम एप्पोझुम' (2015) जैसी हिट फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म की कहानी सत्यन के बेटे अखिल सत्यन ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स सोनू टी.पी. द्वारा तैयार किया गया था।
Photo Credit- X
फिल्म में मोहनलाल संदीप बालकृष्णन की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं मालविका मोहनन फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा, संगीता माधवन नायर, संगीत प्रताप, सिद्दीकी, सबिता आनंद, बाबूराज, निशान, लालू अलेक्स, जनार्दनन और एस.पी. चरण जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अनु मूथेदथ ने की है, और जस्टिन प्रभाकरन ने म्यूजिक कंपोज किया है।
ये भी पढ़ें- Thudarum Worldwide Collection: 'एल 2 एम्पुरान' का रिकॉर्ड तोड़ने चले मोहनलाल, 25वें दिन पार हुआ बड़ा आंकड़ा
कब रिलीज होगी 'हृदयपूर्वम'?
फिल्म की शूटिंग कोच्चि और पुणे में हुई और इसे 28 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है। सत्यन अंथिक्कड़ की फिल्में अपनी दिल छू लेने वाली कहानियों के लिए जानी जाती हैं, और फैंस को उम्मीद है कि 'हृदयपूर्वम' भी वैसी ही जादुई कहानी होगी। मालविका मोहनन ने भी मोहनलाल के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने सत्यन और मोहनलाल जैसे दिग्गजों से बहुत कुछ सीखा।
Photo Credit- X
'थुडारम' ने गाड़े विदेशों में झंडे
मोहनलाल की हालिया रिलीज 'थुडारम' ने केरल में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है और दुनियाभर में 223 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस ब्लॉकबस्टर की सफलता के बाद, 'हृदयपूर्वम' से फैंस की उम्मीदें और काफी बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "मोहनलाल और सत्यन की जोड़ी फिर से जादू बिखेरेगी" और "ओणम पर थिएटर्स में धमाल मचेगा।" यह फिल्म ओणम के मौके पर रिलीज हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।