लो आ गया अपडेट! इस दिन रिलीज हो रहा Criminal Justice Season 4 का चौथा एपिसोड, क्या होगा खास?
पंकज त्रिपाठी की मर्डर मिस्ट्री क्रिमिनल जस्टिस जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। अभी इस सीरीज के तीन ही एपिसोड आए हैं और पंकज त्रिपाठी ने इसमें माधव मिश्रा की भूमिका निभाई है। मेकर्स धीरे-धीरे करके सीरीज के अन्य एपिसोड रिलीज कर रहे हैं। ऐसे में फैंस इच्छुक हैं कि इसका अगला एपिसोड कब आएगा और आगे की कहानी क्या होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tipathi) स्टारर क्रिमिनल जस्टिस ( Criminal Justice) को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस सीरीज को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। लोकप्रिय कोर्टरूम ड्रामा का सीजन 4, जिसे क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर भी कहा जा रहा है 29 मई, 2025 को स्ट्रीम होना शुरू हुई।
सीरीज में अब तक क्या हुआ?
इसकी कहानी डॉ. राज नागपाल (Mohammed Zeeshan Ayyub ) पर आधारित है,जिस पर नर्स अंजू की हत्या का आरोप है। पंकज त्रिपाठी माधव मिश्रा की भूमिका में हैं, जो राज को बचाने की कोशिश करते हैं। इसका आखिरी एपिसोड एक बड़े सरप्राइज के साथ खत्म होता है। पुलिस ने अंजू की हत्या का मामला हर्ष को सौंप दिया, जो अब जांच में शामिल है। एक अन्य महत्वपूर्ण किरदार गौरी को एक वीडियो सीक्रेट रखने के लिए कहा गया है,जो सब कुछ बदल सकता है।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice Cast: Surveen Chawla से लेकर माधव मिश्रा की पत्नी तक सीरीज का हर एक किरदार है दमदार
कब आएगा चौथा एपिसोड?
29 मई को क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के तीन एपिसोड जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुए थे। अब फैंस को चौथे एपिसोड का बेसब्री से इंतजार था। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो चिंता मत करिए, हमने आपकी इस परेशानी का हल निकाल लिया है। क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का चौथा एपिसोड 5 जून (गुरुवार) को रिलीज होगा। आने वाले नए एपिसोड में फैंस को और भी सरप्राइज और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। ये ध्यान देने वाली बात है कि क्या सीक्रेट वीडियो राज की जिंदगी में और ज्यादा दिक्कत पैदा करेगा। माधव मिश्रा दूसरा केस कैसे संभालेंगे? फैंस ये जानने के लिए बहुत इच्छुक हैं।
कास्ट में कौन-कौन आया नजर?
इस सीजन में सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे दमदार नजर आएंगे। रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित यह शो अपने डीप कोर्टरूम सीन्स और इमोशनल ड्रामा से दर्शकों को बांधे रखेगा। 5 जून की आधी रात को जियो हॉट स्टार पर क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का नया एपिसोड आपके लिए उपलब्ध हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।