Criminal Justice Cast: Surveen Chawla से लेकर माधव मिश्रा की पत्नी तक सीरीज का हर एक किरदार है दमदार
पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस का एक अलग ही फैन बेस है। फैंस माधव मिश्रा को स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं। सीरीज जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है लेकिन अभी इसके सिर्फ 3 ही एपिसोड रिलीज किए गए हैं। धीरे-धीरे एक-एक करके आगे के एपिसोड आएंगे। इससे पहले आइए मिल लेते हैं सीरीज की कास्ट और उनके द्वारा निभाए गए रोल पर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंकज त्रिपाठी स्टारर क्रिमिनल जस्टिस सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली भारतीय वेब सीरीज़ में से एक रही है। यह शो 29 मई को जियो हॉटस्टार पर अपने चौथे सीज़न के साथ लौटा। इसके बाद से इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फैंस से इसे काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं।
शो में वकील माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी नजर आए जो एक चुनौतीपूर्ण कानूनी लड़ाई को सुलझाने के लिए वापस आए हैं। इसे केवल वही संभाल सकते हैं। माधव के किरदार के अलावा शो में कई ऐसे चेहरे भी शामिल हैं जिनसे ऑडियंस को खास लगाव है। आज आपको क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के उन्हीं कलाकारों के बारे में बताएंगे।
डॉ.राज नागपाल के रूप में मोहम्मद जीशान अय्यूब
एक कुशल सर्जन जो अपनी बेटी की नर्स रोशनी सलूजा की हत्या में मुख्य संदिग्ध बन जाता है। राज अपनी पत्नी अंजू के साथ अपने रिश्ते और अपनी बेटी इरा की परवरिश की ज़िम्मेदारी से भी जूझ रहा है, जिसे एस्परगर सिंड्रोम (Asperger’s syndrome) है। सीजन में उसकी बेगुनाही साबित करने और अपने परिवार की रक्षा करने की उसकी बेताबी के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है।
यह भी पढ़ें: 'बैंक बैलेंस बढ़...' Criminal Justice के सीजन 4 पर क्या बोले Pankaj Tripathi, कहा- 'इंटरव्यू देना पसंद नहीं'
View this post on Instagram
अंजू नागपाल के किरदार में सुरवीन चावला
सुरवीन चावला ने इस लीगल ड्रामा में राज नागपाल की पत्नी अंजू का किरदार निभाया है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, अंजू खुद को कानूनी पचड़ों में उलझा हुआ पाती है। इस दैरान उसकी अपनी वफादारी, संघर्ष और रहस्य सामने आते हैं, जो उसे इसमें मुख्य कैरेक्टर बना देते हैं।
रोशनी सलूजा के तौर पर आशा नेगी
आशा नेगी नर्स रोशनी सलूजा की भूमिका निभा रही हैं। इस नर्स की हत्या हो जाती है और यहीं से सीरीज की कहानी शुरू होती है। उनका किरदार, हालांकि अब जीवित नहीं है, लेकिन कहानी के रहस्यपूर्ण खुलासे में महत्वपूर्ण है। उसे किसने और क्यों मारा, यह जानने के लिए शो देखें।
खुशबू के किरदार में रत्ना मिश्रा
क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर (सीजन 4) में खुशबू अत्रे एडवोकेट माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) की पत्नी रत्ना मिश्रा के रूप में लौटी हैं। हालांकि उनकी भूमिका कानूनी मामले में केंद्रीय नहीं है, लेकिन रत्ना की उपस्थिति माधव के निजी जीवन की झलक दिखाती है, जो सीरीज़ को भावनात्मक गहराई प्रदान करती है।
शिवानी माथुर के तौर पर बरखा सिंह
बरखा सिंह ने शिवानी माथुर का किरदार निभाया है, जो एक रहस्यमयी लेकिन महत्वपूर्ण व्यक्ति है। सीरीज में उनकी भागीदारी से मामले में साजिश और तनाव की परतें जुड़ती हैं। जैसे-जैसे नए सबूत सामने आते हैं, शिवानी की मौजूदगी मामले की जटिलता को और बढ़ाती है।
पब्लिक प्राक्जिक्यूटर के किरदार लेखा अगस्त्य में श्वेता बसु प्रसाद
श्वेता बसु प्रसाद ने लेखा अगस्त्य के रूप में दमदार अभिनय किया है। वो एक तेज-तर्रार, सीधी-सादी सरकारी वकील है। वह रोशनी सलूजा को न्याय दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। लेखा खुद को जटिल कानूनी और नैतिक सवालों से जूझते हुए पाती है क्योंकि वह बेहद भावनात्मक मामले में सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।