Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pankaj Tripathi: एक्टिंग से एक साल तक ब्रेक पर थे 'कालीन भैया', वजह जानकर हो जाएंगे इमोशनल

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 02:51 PM (IST)

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपने अलग-अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक्टिंग से एक साल का लंबा ब्रेक लिया था। इसके पीछे की वजह को लेकर अब उन्होंने बात की। आइए जानते हैं कि एक्टर ने फ्री होने के बाद भी खुद को बिजी आखिर किस वजह के चलते बताया था।

    Hero Image
    पंकज त्रिपाठी ने क्यों लिया था एक्टिंग से ब्रेक (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में पंकज त्रिपाठी का नाम जरूर शामिल किया जाता है। अभिनेता हर किरदार की जरूर को बखूबी निभाना जानते हैं। ओटीटी पर उनकी मिर्जापुर जैसी सीरीज की चर्चा होती है, तो बड़े पर्दे पर वह स्त्री और स्त्री 2 जैसी कई हिट फिल्मों के जरिए लोगों का दिल जीत चुके हैं। कालीन भैया जैसा मजबूत किरदार निभाने वाले एक्टर असल जिंदगी में काफी इमोशनल इंसान हैं। इसका अंदाजा उनके हालिया इंटरव्यू से लगाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म इंडस्ट्री में चुनिंदा एक्टर ऐसे होते हैं, जो ऑफर हुई फिल्मों को ठुकराना जानते हैं। खासकर खुद को और परिवार को समय देने के लिए चुनिंदा अभिनेता ही ऐसा करते हैं। इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी का नाम भी शामिल किया जाता है। दरअसल, एक्टर ने हाल ही में एक साल के करीब का ब्रेक फिल्मों से लिया। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 4 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि इस बीच एक्टर ने एक्टिंग से ब्रेक लेने पर क्या कुछ कहा है।

    एक्टिंग से क्यों लिया था पंकज त्रिपाठी ने ब्रेक?

    हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने अपने पिता के निधन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि एक्टर ने पिता के दुनिया से चले जाने के बाद करीब एक साल का लंबा ब्रेक एक्टिंग से क्यों लिया था।

    ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3 के बाबूराव कैरेक्टर में पंकज त्रिपाठी की फोटो हुई वायरल, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

    पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'मैंने खुद पर और अच्छे से काम करने और शारीरिक के साथ मानसिक तौर पर स्वस्थ होने के लिए समय निकाला। इस वजह से मेरा वजन काफी ज्यादा नियंत्रण में आया, क्योंकि मैं हफ्ते में छह दिन और दिन में तीन बार एक्सरसाइज करता था। मैंने इस दौरान कुछ यात्राएं भी कीं, जिन्हें मैं काफी लंबे समय से टालता जा रहा था।

    ब्रेक के दौरान एक्टर ने क्या किया?

    आमतौर स्टार्स एक्टिंग से ब्रेक शूटिंग शेड्यूल से परेशान होकर लेते हैं। अपने ब्रेक के बारे में पंकज त्रिपाठी का कहना है कि यह उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के निरंतर चलने वाले चक्र से दूर होने के लिए भी लिया था। अभिनेता इस दौरान अपनी मर्जी से सुर्खियों से दूर रहे थे।

    Photo Credit- IMDb

    अभिनेता ने अपनी बात को बेहतर ढंग से समझाते हुए कहा, 'मैं ब्रेक के दौरान सभी को बताता रहा कि अभी मेरे पास बिल्कुल भी समय नहीं है, लेकिन सच में वह समय खुद को समय देने के लिए निकाला गया था।'

    ये भी पढ़ें- Criminal Justice Cast: Surveen Chawla से लेकर माधव मिश्रा की पत्नी तक सीरीज का हर एक किरदार है दमदार