Hera Pheri 3 के बाबूराव कैरेक्टर में पंकज त्रिपाठी की फोटो हुई वायरल, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद से फिल्म हेरा फेरी 3 चर्चा में बनी हुई है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे है। फैंस पंकज त्रिपाठी को एक ऑप्शन के रूप में देख रहे हैं। अब बाबूराव आप्टे के रूप में पंकज त्रिपाठी की एक AI-जनरेटेड छवि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इसे मार्केटिंग स्ट्रेटजी मान रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। परेश रावल के अचानक से फिल्म हेरा फेरी 3 से बाहर होने के बाद फिल्म पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। फैंस उनके निकाले जाने से काफी मायूस हैं। वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने दिग्गज अभिनेता को कानूनी नोटिस भेज दिया था। अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस का कहना था कि एक्टर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी और 11 करोड़ की पेमेंट भी ले लगी थी। हालांकि बाद में परेश रावल ने इस पर अपडेट देते हुए बताया कि उन्होंने वो पैसे वापस कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
अब फैंस अपनी फेवरेट कॉमेडी फ्रैंचाइजी के भविष्य के अपडेट के इंतजार में हैं। परेश रावल के जाने के बाद से सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनकी जगह बाबूराव का रोल कौन निभाएगा। वहीं कुछ फैंस ने तो इसके बदले में नई कास्ट को लेकर ऑप्शन देना भी शुरू कर दिया। फैंस का मानना है कि वो पंकज त्रिपाठी को परेश रावल के प्रतिष्ठित किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे के रूप में देखना पसंद करेंगे। बाबूराव आप्टे के रूप में पंकज त्रिपाठी की एक AI-जनरेटेड इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।
Can Pankaj Tripathi play “Baburao Ganpatrao Apte” in Hera Pheri?
कौन अभिनेता निभाएगा बाबूराव का रोल?
पंकज त्रिपाठी की वायरल हो रही तस्वीर में वो बाबूराव के सिग्नेचर हेयरस्टाइल और मोटा चश्मा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सफेद धोती और बनियान पहनी हुई है और गले में सोने की चेन और ब्रेसलेट है। पोस्ट पर कैप्शन लिखते हुए रेडिट यूजर ने लिखा,“क्या पंकज त्रिपाठी हेरा फेरी में बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभा सकते हैं?
फैंस बोले - रिप्लेस नहीं कर सकते
फैंस इस पोस्ट पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "पंकज त्रिपाठी कुछ नया ला सकते हैं, लेकिन वो परेश को रिप्लेस नहीं कर सकते। वे एक नया आविष्कार होंगे। पंकज शायद स्पिन-ऑफ या रीबूट में एक अच्छे 'बाबू भैया' का किरदार निभा सकते हैं। एक अन्य व्यक्ति ने कहा,"यह वैसा ही होगा जैसा बैटमैन में रॉबर्ट पैटिंसन के लिए था।"
क्या ये मार्केटिंग स्ट्रेटजी हो सकती है?
वहीं, कई यूजर्स का यह भी मानना है कि IPL 2025 के फाइनल मैच के दिन ‘हेरा फेरी 3’ का अनाउंसमेंट टीजर जारी किया जाएगा। इसी वजह से कुछ लोग परेश रावल के फिल्म में लौटने की खबरों को केवल एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी भी मान रहे हैं। उनका कहना है कि मेकर्स ने जानबूझकर इस विवाद को फिल्म का ध्यान आकर्षित करने के लिए जन्म दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।