Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat OTT Release: ओटीटी पर आ गया सनकी जाट, इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई Sunny Deol की एक्शन थ्रिलर

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 10:02 AM (IST)

    Jaat On OTT सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने हाल ही में फिल्म जाट के जरिए सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। बॉक्स ऑफिस पर इस एक्शन थ्रिलर ने धमाकेदार कमाई भी करके दिखाई। अब जाट को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि आपको ये फिल्म कहां देखने को मिलेगी।

    Hero Image
    जाट ने ओटीटी पर मारी एंट्री (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jaat Online Release: बीते 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर फिल्म जाट को रिलीज किया गया था। साउथ सिनेमा के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी के डायरेक्शन में बनने वाली मास-मसाला एक्शन थ्रिलर ने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी जाट ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थिएटर्स के बाद अब जाट ओटीटी (Jaat OTT Release) पर धूम मचाने के लिए आ गया है। सनी देओल की इस मूवी को ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इसे ओटीटी पर कहां देख सकते हैं। 

    ओटीटी पर आ गई जाट 

    2023 में आई गदर 2 की अपार सफलता के बाद सनी देओल ने फिल्म जाट के जरिए इस साल वापसी की थी। इस पैन-इंडिया मूवी से दर्शकों को काफी उम्मीद थी और ये फिल्म इस मामले में एक दम खरी उतरी। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से जाट को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था, जो इसकी सफलता की वजह बना। अब जाट ओटीटी पर आ गई है, फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 5 जून यानी आज से इसे ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया गया है। 

    ये भी पढ़ें- 7.6 IMDb रेटिंग वाली सीरीज का OTT पर राज, हर एक एपिसोड में मिलता है फाडू सस्पेंस

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ऐसे में अगर आपने अभी तक जाट को नहीं देखा है तो अब आप इसे नेटफ्लिक्स पर घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। जाट की ओटीटी रिलीज के बाद फैंस में काफी क्रेज नजर आ रहा है और वह अपने चेहते सुपरस्टार की इस एक्शन थ्रिलर को देखने के लिए बेताब हैं। इस मूवी में सनी के अलावा अभिनेता रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाब जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    नेगेटिव रोल में रणदीप ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़कर हर किसी का दिल जीता। सनी देओल और रणदीप का फेसऑफ जाट में मस्ट वॉच माना गया है। ऐसे में ओटीटी पर आप इस एक्शन थ्रिलर को भूलकर भी मिस न करें। 

    जाट का आएगा सीक्वल

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सफलता स्वाद चखने वाली जाट के सीक्वल (Jaat 2) का एलान मेकर्स ने कर दिया था। ऐसे में आने वाले समय में आपको सनी देओल सनकी जाट अवतार में वापसी करते हुए जरूर नजर आएंगे। बता दें कि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने ग्रॉस 105-110 करोड़ का कलेक्शन किया है। 

    ये भी पढ़ें- Upcoming Releases: थिएटर्स से लेकर OTT तक एंटरटेनमेंट रहेगा हाउसफुल, रिलीज होंगी ये नई मूवीज-वेब सीरीज