Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Superboys of Malegaon Box Office Day 2: शनिवार को छा गई सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव, क्रेजी के आगे कमा लिए इतने पैसे

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 08:43 AM (IST)

    Superboys of Malegaon Day 2 Box Office Collection नॉन ए-लिस्टर स्टार्स के बावजूद सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव ने दूसरे दिन कमाई में छलांग मारी है। एक और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म क्रेजी और दूसरी ओर ऐतिहासिक फिल्म छावा दोनों के बीच कॉमेडी ड्रामा सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव ने बच-बचाकर बॉक्स ऑफिस पर अपनी धीमी शुरुआत की लेकिन शनिवार को कमाई में बढ़ोतरी हुई है।

    Hero Image
    सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव ने किया इतना बिजनेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। न कोई बज, ना ऊंचे लेवल का प्रमोशन और ना ही कोई ए-लिस्टर स्टार्स, ऐसे में अगर कोई फिल्म सिनेमाघरों में आती है और कमाई करती है तो बहुत बड़ी बात होती है। सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव (Superboys of Malegaon) के साथ भी कुछ ऐसा ही है। एक और फिल्मी गलियारों में छावा की सफलता का शोर है, दूसरी ओर सिनेमाघरों में चुपके से सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव ने दस्तक दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तो छावा का बॉक्स ऑफिस पर राज और ऊपर से सोहम शाह स्टारर फिल्म क्रेजी (Crazxy) के साथ क्लैश, इन दोनों चीजों ने सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव की ओपनिंग सुस्त तो की, लेकिन शनिवार को एक उम्मीद की किरण दिखाई दी है। रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन से ज्यादा का बिजनेस किया है।

    सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव मूवी का कलेक्शन

    फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 लाख रुपये का कारोबार किया था। अन्य फिल्मों की तरह सुपरब्वॉय ऑफ मालेगांव को भी वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म ने दूसरे दिन 15 लाख रुपये की ज्यादा कमाई की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, रीमा कागती की फिल्म ने शनिवार को कुल 65 लाख रुपये कमाए हैं। इस लिहाज से टोटल कलेक्शन 1.15 करोड़ रुपये हो गया है। अब देखना होगा कि फिल्म का बिजनेस रविवार को बढ़ता है या नहीं।

    यह भी पढ़ें- Superboys of Malegaon Collection Day 1: छावा की नाक के नीचे 'सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव' ने कमा डाले इतने पैसे

    क्या है सुपरब्वॉय ऑफ मालेगांव की कहानी?

    छोटे शहर के कलाकारों के बड़े ख्वाब की कहानी दिखाती सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव डॉक्युमेंट्री सुपरमेन ऑफ मालेगांव पर आधारित फिल्म है। फिल्म की कहानी एक ऐसे फिल्ममेकर की है, जो अपने शहर मालेगांव में अपने तीन दोस्तों के साथ एक फिल्म बनाता है। फिल्म की सफलता के बाद ग्लैमर वर्ल्ड में आने के बाद क्या-क्या परीक्षाएं ली जाती हैं, सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव में इसकी बारीकियां दिखाई गई हैं।

    Photo Credit - Instagram

    द व्हाइट टाइगर फेम आदर्श गौरव, छावा में कवि कलश बने विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, साकिब अय्यूब और मुस्कान जावेरी ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। इन कलाकारों को अपनी उम्दा परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहा जा रहा है। IMDb ने फिल्म को 10 में से 8 रेटिंग भी दी है। 

    यह भी पढ़ें- Superboys of Malegaon Review: आउटसाइडर के एहसास को दर्शाती फिल्म,आम ब्‍वॉयज के सुपर बनने की कहानी