Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Superboys of Malegaon Collection Day 1: छावा की नाक के नीचे 'सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव' ने कमा डाले इतने पैसे

    Superboys of Malegaon Box Office Collection Day 1 रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का क्लैश मच अवेटेड फिल्म क्रेजी से हुई जिसने 28 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। छावा की आंधी और क्रेजी से क्लैश के बीच इस फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है जानिए यहां।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 01 Mar 2025 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मूवी लवर्स को हर शुक्रवार का बड़ी दिलचस्पी से इंतजार होता है, क्योंकि बॉलीवुड फिल्में इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं। एक पिछले 15 दिन से जहां छावा का राज है, वहीं बीते शुक्रवार को दो फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार थी। बिना शोर-गुल के सिनेमाघरों में आई सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव (Superboys of Malegaon) को तारीफ और रेटिंग तो बढ़िया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में यह फिल्म थोड़ी लड़खड़ा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्ड, दहाड़ और मेड इन हेवन जैसी फिल्में और सीरीज बना चुकीं रीमा कागती 28 फरवरी को थिएटर्स में फिल्म सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव लेकर आईं। बिना किसी ए-लिस्टर स्टार्स के बनी इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों की होती है जो फिल्ममेकिंग की दुनिया में नाम कमाने की जद्दोजहद में हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा गया, लेकिन सिनेमाघरों में पहले दिन दर्शक नहीं जुट पाए।

    सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव का कलेक्शन

    एक पुराना इतिहास रहा है कि क्लैश से फिल्मों के कारोबार पर बुरा असर पड़ता है। शायद सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव के साथ भी ऐसा ही है। क्रेजी (Crazxy) से क्लैश और छावा की आंधी के चक्कर में इस फिल्म को पहले ही दिन बड़ा झटका लगा है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 45 लाख रुपये का कारोबार किया है, जबकि क्रेजी ने पहले दिन 90 लाख रुपये ही कमाए।

    यह भी पढ़ें- Crazxy Box Office Collection Day 1: 'छावा' पर भारी पड़ी सोहम शाह की 'क्रेजी'? 'तुम्बाड' से निकली एक कदम आगे

    View this post on Instagram

    A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

    IMDb पर मिली है अच्छी रेटिंग

    भले ही सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव ने सिर्फ चंद लाखों से अपना खाता खोला हो, लेकिन इसे IMDb पर अच्छी रेटिंग मिली है। फिल्म को 7.8 रेटिंग के साथ पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। खैर, शुक्रवार को भले ही फिल्म का हाल बेहाल हो, लेकिन उम्मीद है कि यह शनिवार और रविवार को अच्छी कमाई करे। ज्यादातर फिल्मों का कलेक्शन शुक्रवार या शनिवार को ही ऊपर उठता है। 

    क्या है सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव की कहानी?

    एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म की कहानी एक ऐसे फिल्ममेकर की है जो अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने शहर मालेगांव में एक फिल्म बनाता है। यह फैजा अहमद खान की डॉक्युमेंट्री सुपरमेन ऑफ मालेगांव पर आधारित है। फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और साकिब अय्यूब ने अहम भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection: दुनियाभर में 'छावा' का राज, सुपर-डुपर हिट फिल्मों को पछाड़कर बढ़ा आगे