Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crazxy Box Office Collection Day 1: 'छावा' पर भारी पड़ी सोहम शाह की 'क्रेजी'? 'तुम्बाड' से निकली एक कदम आगे

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 07:59 AM (IST)

    Crazxy Day 1 Box Office Collection सोहम शाह स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म क्रेजी लंबे इंतजार के बाद कल यानी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यूं तो फिल्म को बढ़िया रिव्यू मिले हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में सोहम शाह की क्रेजी कितनी खरी उतरी है यह पहले दिन के कलेक्शन ने साफ-साफ बता दिया है।

    Hero Image
    सोहम शाह स्टारर क्रेजी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस के मैदान में पिछले 15 दिनों से राज कर रहे छावा (Chhaava) को मजा चखाने के लिए मैदान में एक सस्पेंस थ्रिलर उतर आई है। सोहम शाह स्टारर फिल्म क्रेजी बीते शुक्रवार 28 फरवरी को सिनेमाघरों में उतरी। तुम्बाड की री-रिलीज सक्सेस के बाद से ही क्रेजी फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर क्रेजी मूवी ज्यादा बढ़ी नहीं है, लेकिन कहानी ऐसी है कि आपको आखिर तक बांधे रखती है। 93 मिनट की इस फिल्म में मुख्य भूमिका सोहम शाह ने निभाया है। उनकी परफॉर्मेंस उम्दा रही। क्रिटिक्स ने फिल्म की सराहना की है, लेकिन बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में इस सराहना का कोई असर हुआ है या नहीं, यह पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने साफ कर दिया है।

    छावा को पछाड़ पाई क्रेजी?

    सोहम शाह स्टारर क्रेजी को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट तो थी, लेकिन छावा के आगे शायद यह फीकी पड़ गई। इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत सुस्त शुरुआत की है। हालांकि, सात साल पहले रिलीज हुई तुम्बाड से क्रेजी ने ज्यादा कारोबार किया है। शायद छावा से भिड़ंत क्रेजी के लिए नुकसानदायक हो गई।

    यह भी पढ़ें- Crazxy Review: कहानी दमदार, सस्पेंस शानदार... मगर एक चूक पड़ी भारी, 93 मिनट की 'क्रेजी' देखने लायक है या नहीं?

    Crazxy Collection

    पहले दिन क्रेजी का हुआ ये हाल

    सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, सोहम शाह स्टारर फिल्म क्रेजी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 90 लाख रुपये से खाता खोला है। फिल्म को लेकर जिस तरह का बज दिख रहा था, कमाई वैसी नहीं हुई है। बाकी शनिवार और रविवार पर क्रेजी का भविष्य टिका है। अगर यह वीकेंड पर अच्छी कमाई कर लेती है तो शायद इसका हाल तुम्बाड जैसा नहीं होगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

    तुम्बाड को छोड़ दिया पीछे

    2018 में रिलीज हुई तुम्बाड ने पहले दिन क्रेजी से कम कमाया था। उस वक्त इसका कलेक्शन सिर्फ 65 लाख रुपये हुई थी। सात साल पहले तुम्बाड बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, लेकिन पिछले साल ही इसे री-रिलीज किया गया था और इसने जबरदस्त कलेक्शन किया था। इसने करीब 35 से 40 करोड़ रुपये का री-रिलीज में कारोबार किया था।

    क्रेजी की कहानी और कास्ट

    क्रेजी एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए एक उतार-चढ़ाव भरे सफर पर निकल पड़ता है। टी-सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन गिरीश कोहली ने किया है। इसमें सोहम शाह, उन्‍नति सुराणा, शिल्‍पा शुक्‍ला जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Upcoming Movies: 'छावा' का रिकॉर्ड ध्वस्त करने आ रही हैं ये 2 बड़ी फिल्में, एडवांस बुकिंग में मची होड़