Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crazxy Trailer Out: 'तुम्बाड़' के बाद बेटी को बचाने निकले Sohum Shah, 5 करोड़ के पीछे मचाएंगे तबाही

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 17 Feb 2025 04:29 PM (IST)

    तुम्बाड़ के बाद अभिनेता सोहम शाह ने नई फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया था जिसका हाल ही में टीजर भी सामने आया था। फिल्म की प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने तुम्बाड़ फिल्म के किरदार दादी और हस्तर का भी इस्तेमाल किया था। अब दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए उन्होंने अपनी नई फिल्म क्रेजी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 

    Hero Image
    क्रेजी फिल्म धमाकेदार ट्रेलर जारी। (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Crazxy Trailer Release: फिल्म 'क्रेजी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार सोहम शाह दर्शकों के लिए एक नई तरह की दुनिया लेकर आए हैं जिसमें कॉमेडी के साथ ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी और ऐसे में फिल्म के ट्रेलर ने इसके बज पर चार चांद लगा दिए हैं। तुम्बाड़ की सफलता के बाद लोगों की उम्मीदें अभिनेता से काफी बढ़ गई थीं। आइए जानते हैं कैसी है सोहम शाह की क्रेजी दुनिया?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है फिल्म का ट्रेलर

    क्रेजी की शुरुआत सोहम शाह के ऑनस्क्रीन किरदार अभिमन्यू की बेटी के किडनैप होने से होती है। इस खबर को सुनकर नो हैरान हो जाता है और बेटी को बचाने मिशन पर निकल पड़ता है। आगे ट्रेलर को देखने पर पता चलता है कि अभिमन्यू एक अच्छा सर्जन होने के साथ वो एक खराब पिता भी रहा है जिसे अपनी बेटी से खास लगाव नहीं रहा है। मगर जब बेटी के किडनैप होने की खबर ने उसे पागल कर दिया है।

    Photo Credit- Instagram

    उधर किडनैपर्स की डिमांड है कि अभिमन्यु को बेटी के बदले उन्हें 5 करोड़ रुपए देने हैं। अब ये देखना मजेदार होगा कि वो अपनी बेटी को बचाने के लिए किस हद तक जाता है। फैंस भी उन्हें नए अवतार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

    ये भी पढ़ें- 22 साल बाद 'रोहित' से मिली Rekha, द रोशन्स की सक्सेस पार्टी में जादू को लेकर पूछा अजीबोगरीब सवाल

    Photo Credit- Instagram

    कब रिलीज होगी क्रेजी फिल्म?

    क्रेजी की रिलीज डेट की बात करें तो इसे 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म की कहानी गिरीश कोहली ने लिखी है। वहीं सोहम शाह के साथ मुकेश शाह और अमिता शाह फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं। अब देखना है कि एक्टर अपनी नई फिल्म के साथ क्या नया जादू चलाने वाले हैं। दर्शकों में भी तुम्बाड़ की सफलता के बाद ये जानने की दिलचस्पी है कि ये फिल्म क्या नया कारनामा कर के दिखाती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

    फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर हुई थी चोरी

    हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि जब अभिनेता 'क्रेजी' की शूटिंग के दौरान किसी ने सेट से नकली नोट चुरा लिए थे। फिल्म क्रेजी की टीम ने जब देखा कि नकली नोट चोरी हो गए हैं, तो वे गांव पहुंचे और वहां ऐलान किया था। कहानी में ट्विस्ट तब आया जब घोषणा के कुछ ही घंटे बाद वही नकली नोट ठीक उसी जगह पड़े मिले, जहां से चोरी हुए थे। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस घटना पर कई तरह के रिएक्शन भी दिए थे।

    ये भी पढ़ें- तुम्बाड़ के बाद कुछ Crazxy करने निकले Sohum Shah, सामने आया पहला पोस्टर